दो दिनों से लखनऊ ATS डाला था देवबंद में डेरा

प्रशांत त्यागी, देवबंद।

फतवों की नगरी देवबंद लगातार सुर्खियों में रहती है। ATS, STF और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को डेरा रहता है। बुधवार की देर रात को ATS ने एक संदिग्ध को उठाया है। पिछले दो दिनों से लखनऊ ATS डेरा डाले हुए थी। संदिग्ध को मुरादाबाद में पकड़े गए आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन अहमद रजा का साथी बताया जा रहा है। ATS संदिग्ध को उठाकर लखनऊ ले गई है।

दरअसल, सहारनपुर ATS ने कुछ दिन पहले मुरादाबाद से आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन से जड़े आतंकी अहमद रजा को गिरफ्तार किया था। ATS को उसके पास से कई अहम सबूत मिले थे। पूछताछ और सबूतों के आधार पर ATS देवबंद के एक संदिग्ध के तक पहुंची। देर रात करीब डेढ़ बजे संदिग्ध को उठा लिया। ATS सुरक्षित स्थान पर संदिग्ध से पूछताछ कर रही है।

सूत्रों के अनुसार, मुरादाबाद से पकड़े गए अहमद रजा पाकिस्तान के अफगानिस्तान जाकर आतंकी ट्रेनिंग लेना चाहता था। इसके बाद वह भारत में किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। लखनऊ एटीएस दो दिन से सहारनपुर में डेरा डाले हुए थी। इन्हें इनपुट मिला था कि अहमद रजा से देवबंद में रहने वाला एक युवक संपर्क में था। पकड़ गया संदिग्ध मुरादाबाद के ही किसी गांव का रहने वाला है। लखनऊ ATS सहारनपुर पहुंची और युवक की तलाश में लगी रही। ATS ने देर रात युवक को हिरासत में लिया और अपने साथ ले गई। हालांकि, स्थानीय पुलिस को इसकी कोई खबर नहीं है। युवक के पास से मोबाइल फोन, कुछ वीडियो और दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। ATS गहनता उनकी जांच कर रही है। वहीं सुरक्षित स्थान पर संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है। संदिग्ध के पास कुछ दस्तावेज उर्दू में लिखे हुए बरामद हुए है। स्थानीय पुलिस को इसकी भनक नहीं है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है, ATS की कार्रवाई की कोई जानकारी नहीं है। जानकारी कराई जाएगी।

प्रशांत त्यागी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *