अनुज त्यागी/राजसत्ता पोस्ट
लखनऊ। रविवार दिनांक 6 अक्टूबर को हर वर्ष की तरह कार्तिक माह में भूमेश्वर समाज के बाटी चोखा खीर कार्यक्रम का आयोजन भूमिहार समाज लखनऊ द्वारा सेक्टर 1 जानकीपुरम में राजीव राय निवासी जौनपुर के आवास पर किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भूमिहार समाज के लोगों ने भाग लिया और जो भूमिहार समाज के लोग पिछले कुछ दिनों से लखनऊ में रह रहे थे इस दौरान सभी से परिचय कार्यक्रम भी हुआ,
कार्यक्रम में मौजूद सभी समाज जिम्मेदार व्यक्तियों द्वारा अजय राय गांव बेटाबर जनपद गाजीपुर को भूमेश्वर समाज लखनऊ के अध्यक्ष बनाए गए वहीं महामंत्री पद की जिम्मेदारी जनपद आजमगढ़ के अरुण राय को दी गई, भूमेश्वर समाज की स्थापना सन 1962 में की गई थी और सन 1982 में यह रजिस्टर्ड संगठन कराया गया था।।
रजनीश राय ने बताया अजय कुमार राय और अरुण कुमार राय दोनों ही समाज के कार्यों के लिए लखनऊ में हमेशा तत्पर रहते हैं और दोनों को समाज की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने से समाज को लाभ होगा।
इस दौरान मुख्य रूप से अजय कुमार राय अरुण कुमार राय, आलोक राय,रजनीश राय, मुरारी राय, अमर ध्वज राय ,अतुल राय ,प्रवीण राय, RP राय ,डॉ आनंद राय ,संतोष राय ,मुकेश प्रधान ,मुरली राय ,ओपी राय ,संजीव शर्मा ,डॉ अमित राय ,डॉक्टर सुधीर राय ,पारस राय ,संजय राय ,वेद प्रकाश राय ,कृष्णानंद राय ,राकेश राय ,देवेंद्र राय ,सुकेश राय ,आलोक राय चंदौली सहित बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
" "" "" "" "" "