कौशाम्बी/प्रशांत कुमार मिश्रा 

अपर जिलाधिकारी ने की जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोबस्त समिति की बैठक

कौशाम्बी । अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड की अध्यक्षता में उदयन सभागार में जिला पर्यावरणीय समिति/वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोबस्त समिति की बैठक संपन्न हुई।

बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी राम सिंह यादव ने बताया कि शासन द्वारा वर्ष 2024-25 में पौधारोपण के लिए जनपद कौशाम्बी को 25 लाख 70 हजार 760 पौधारोपण का लक्ष्य आवंटित किया गया है, जिसमें वन विभाग को 892700, पर्यावरण विभाग 26900, ग्राम विकास विभाग 963000, राजस्व विभाग 15000, पंचायतीराज 95000, नगर विकास 23000, लोक निर्माण विभाग 13000, जलशक्ति विभाग 13000, कृषि विभाग 188000, पशु पालन विभाग 9000, सहकारिता 4200, उद्योग 18000, ऊर्जा 6860, माध्यमिक शिक्षा 6000, बेसिक शिक्षा 9000, प्राविधि शिक्षा 5000, उच्च शिक्षा 17000, स्वास्थ्य विभाग 13000, परिवहन विभाग 1800, उद्यान विभाग 115000, ग्रह विभाग 6300 एवं जल निगम ग्रामीण 130000 आवंटित किया गया हैं।

अपर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियां को वर्ष 2024-25 में वृक्षारोपण के लिए आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष कार्ययोजना बनाकर प्रभागीय वनाधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दियें। उन्हांने नगर निकायों में एमआरएफ सेन्टर के संचालन की स्थिति की जानकारी प्राप्त करते हुए सभी अधिशासी अधिकारियों को एमआरएफ सेन्टर क्रियाशील रखने के निर्देश दियें।

बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि 02 फरवरी 2024 को वर्ल्ड वेटलैण्ड दिवस के अवसर पर अलवारा झील में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेंगा।

 

रिपोर्टर – प्रशांत कुमार मिश्रा

कौशाम्बी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *