कौशाम्बी/प्रशांत कुमार मिश्रा
बाइक सवार युवक को सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर पैर में लगी काफी चोट, मौके से युवक हुवा फरार
कौशाम्बी। जनपद कौशाम्बी के थाना मंझनपुर के नारा चौकी के खेरवा मजरा बरौला निवासी हर्षित मिश्रा की सोमवार की सुबह रिश्तेदारी से बरौला अपने घर वापस लौट रहा थे इसी दौरान सुबह आठ बजे मिठनापुर फतेहपुर के निकट रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचे तो अज्ञात वाहन से बाइक की भिड़ंत हो गई लोधीगंज थाना क्षेत्र में मिठनापुर रेलवे क्रासिंग के निकट सोमवार की सुबह बाइक सवार युवक को दूसरे बाइक सवार वाहन ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार युवक के पैर में काफी चोट लग गई है। हादसा होते ही पुलीस के साथ तमाम राहगीरों के साथ आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई वही इस मामले की पुलीस जांच में जुटी।
" "" "" "" "" "