देवबंद में रहस्यमयी बुखार से 15 ग्रामीणों की मौत

देवबंद के साधारणपुर गांव का मामला

एक पखवाड़े के दौरान हुई ग्रामीणों की मौत

देवबंद। संवाददाता

देवबंद में रहस्यमयी बुखार से मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अब नागल के बाद क्षेत्र के गांव साधारणपुर में एक पखवाड़े के अंतराल में 15 लोगों की रहस्यमयी बुखार की चपेट में आने से मौत हो गई। यहां के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। गांव के ग्राम प्रधान के घर से ही पांच लोग इस समय सहारनपुर और देहरादून अस्पताल में भर्ती है। जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। हालत यह है कि इस समय गांव में 50 से अधिक लोग मुजफ्फरनगर, देवबंद, सहारनपुर और अन्य स्थानों पर भर्ती है। जिनका उपचार किया जा रहा है। गांव में जगह-जगह गंदगी का ढेर लगा हुआ है। नालियों से निकल रहे जहरीले मच्छर ग्रामीणों के लिए मौत के दरवाजे खोल रहे हैं। गांव के श्मशान घाट में एक के बाद एक लोगों की अर्थी पहुंच रही है, जिससे पूरे गांव के साथ-साथ क्षेत्र में भी कोहराम मचा हुआ है।


स्थानीय सरकारी चिकित्सक बुखार को लेकर कुछ भी बताने से बच रहे हैं, हालांकि मामला मीडिया में आने के बाद स्वास्थ्य विभाग रहस्यमयी बुखार से हो रही ग्रामीणों की मौत अन्य बीमारियों से जरूर बताकर पल्ला झाड़ रहा है।
बात करें तो गांव से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सरकारी चिकित्सालय तो जरूर है लेकिन वहां पर ना तो डॉक्टर है और ना ही उपचार के लिए संसाधन। केवल दो चिकित्सक और फार्मासिस्ट के सहारे ही सरकारी अस्पताल यहां चल रहा है। उपचार के साधन न होने के कारण ग्रामीण अकाल मौत के मुंह में जा रहे हैं। लेकिन स्वास्थ्य विभाग पूरे मामले को रफा दफा करने में जुट गया है। शुक्रवार गांव के ही राजेंद्र त्यागी और दो अन्य ग्रामीणों की भी मौत हो गई। गांव के लोगों ने सरकार से फौरी तौर पर राहत व बचाव की मांग की है। ऐसे ही हालत कुछ नागल क्षेत्र के भी है। यहां भी लगातार रहस्यमयी बुखार का प्रकोप बना हुआ है। जिसके चलते अब तक दर्जनों लोगों की यहां पर मौत हो चुकी है।

इन‌ लोगों की हुई मौत….

वेद प्रकाश पुत चोहनी (65)

मंहगी पत्नी सपटर (60)

रुबी पत्नी सोनू (32)

केला पत्नी कर्म सिंह (65)

सुनील पत्नी त्रिलोक (50)

सुनील पत्नी ओमचंद (50)

विनोद पुत्र बलवीर ( 30)

राजेन्द्र पुत्र पितांबर (65)

मांगा पुत्र श्याम सिंह (55)

विजेंद्र पुत्र रतिराम (55)

प्रशांत त्यागी/राजसत्ता पोस्ट

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *