विधायक देवेंद्र निम की मेहनत लाई रंग,क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर विधायक का जताया आभार
प्रशांत त्यागी, देवबंद। संवाददाता
शासन द्वारा खटौली कुकावी मार्ग को हरी झंडी दे दी है। रामपुर मनिहारान विधायक देवेंद्र निम के प्रस्ताव पर दो किलोमीटर लंबे मार्ग का निर्माण मंडी समिति से होगा। मार्ग के निर्माण का टेंडर जारी होते ही क्षेत्र के लोगों ने विधायक का आभार जताया है।
रामपुर मनिहारान से विधायक देवेंद्र निम के प्रस्ताव पर शासन द्वारा खटौली कुकावी मार्ग को मंजूरी दे दी है। 49 लख रुपए की लागत से मार्ग का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा शासन द्वारा बाय कायदा इसका टेंडर भी जारी कर दिया गया है। मंडी समिति की निधि से इस मार्ग का निर्माण किया जाएगा। ग्रामीणों की मांग पर क्षेत्र विधायक ने शासन को दो किलोमीटर लंबे मार्ग का प्रस्ताव भेजा था। इस मार्ग के निर्माण से जहां क्षेत्र के किसानों को सीधा लाभ पहुंचेगा तो वहीं ग्रामीणों को भी जाम से मुक्ति मिलेगी। खटोली , नगली मेहनाज, कुकावी, पीरढ सुमित करीब आधा दर्जन गांवों के लोगों को भी इस मार्ग के निर्माण होने से सीधा लाभ पहुंचेगा। क्षेत्र के ग्रामीणों ने कहा की क्षेत्रीय विधायक लगातार विकास कार्य कर रहे हैं। उनकी सोच हमेशा से ही क्षेत्र के विकास की रही है। उन्होंने कहा कि मां का निर्माण होने से किसान से लेकर आम आदमी को सीधा लाभ होगा। जल्द ही क्षेत्र के लोग सड़क के निर्माण को मंजूरी दिलाने पर क्षेत्र विधायक का जोरदार स्वागत करेंगे। उधर, खटोली गांव के लोगों ने भी क्षेत्र विधायक का आभार जताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद किया है। ग्रामीणों ने कहा कि एक क्षेत्र विधायक ने उनकी जन समस्या का निस्तारण करने के लिए सभी ग्रामीणों में खुशी की लहर है।
प्रशांत त्यागी
" "" "" "" "" "