देहरादून के नशा मुक्ति केंद्र में सोमवार को एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रविवार रात युवक की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस नशा मुक्ति केंद्र के संचालक से पूछताछ में जुटी है। इंस्पेक्टर पटेल नगर सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि 32 वर्षीय युवक मुआद अली सहारनपुर का रहने वाला था। वह 12 मार्च को नई जिंदगी नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती हुआ था। उसकी तबीयत अचानक खराब हुई थी।
डीएम सोनिका का कहना है कि प्रकरण की जांच एसडीएम स्तर से कराई जा रही है। यदि किसी प्रकार की कोई लापरवाही या घटना में संदिग्ध भूमिका पाई गई तो सख्त कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी।
" "" "" "" "" "