नंबर प्लेट पर भौकाल नंबर प्लेट पर लिखा था योगी सेवक कट गया 6 हजार का चालान
वाराणसी। एक तरफ जहां ट्रैफिक चालान से बचने के लिए लोग तरह तरह के हथकंडे अपनाते हैं वही कुछ लोग जानबूझ कर नंबर प्लेट पर कभी “अपनी जाति” तो कभी “योगी सेवक” लिख कर लोगो पर रौब जमाते हैं, ऐसा ही एक मामला सामने आया जिसमे एक युवक (भोजूबीर चौराहे से अर्दली बाजार जाते हुए) अपनी मोटरसाईकल के नंबर प्लेट में छेड़छाड़ कर उसको भगवा रंग से रंग कर उस पर नंबर के अलावा योगी सेवक लिख दिया, जिसकी किसी ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को गंभीरता से लेते हुए वाराणसी पुलिस ने ₹6,000 का किया चालान।