लखनऊ। माफिया अतीक अहमद की मड़ियांव के शेरवानीनगर वार्ड में स्थित आलिशान कोठी बुधवार देर शाम कुर्क की गई। अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति से 8600 वर्ग फीट में बनी यह कोठी अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम से दस्तावेजों में दर्ज है। प्रयागराज एएसपी क्राइम सतीश चंद्र की अगुवाई में पहुंची टीम ने लखनऊ पुलिस के साथ मिलकर कुर्की की कार्रवाई की। कोठी की कीमत करीब आठ करोड़ रुपये बताई जा रही है।

कुर्की की कार्रवाई के पहले पुलिस टीम ने यहां डुगडुगी पिटवाई। इसके बाद वीडियो रिकार्डिंग कर मकान का ताला तोड़ा गया। सोफा और किचन में रखा गया सामान जब्त किया गया। पुलिस टीम ने इसके बाद गेट के बाहर बोर्ड लगाकर नोटिस चस्पा की। अतीक के खिलाफ प्रयागराज के डोमनगंज थाने में गैंगेस्टर एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज है।

कुर्की की कार्रवाई के दौरान एसीपी अलीगंज आशुतोष कुमार, इंस्पेक्टर मड़ियांव अनिल कुमार सिंह, सीओ प्रयागराज सिविल लाइन नर नारायण सिंह, इंस्पेक्टर डोमनगंज राजेश मौर्या व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहें। कार्रवाई के दौरान पूरे मोहल्ले में गहमा-गहमी का माहौल रहा।

टीम के पहुंचते ही कोठी पर लगा बोर्ड उतार ले गए अधिवक्ता :

कोठी पर एक अधिवक्ता के नाम से चेंबर का बोर्ड लगा था। जैसे ही प्रयागराज और लखनऊ पुलिस कुर्की की कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंची। इस बीच चार से पांच अधिवक्ता भी आ गए। उन्होंने कोठी पर लगा अधिवक्ता के चेंबर के फ्लैक्स (बोर्ड) को आनन-फानन हटा दिया इसके बाद चले गए।

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *