मुज़फ्फरनगर की मीडिया के सामने बिना कुछ बोले निकल गए पहलवान

जिले में बीकेयू राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के सर्कुलर रोड स्थित आवास पर हरिद्वार से वापसी के समय पहलवान आए और गाड़ी से उतरते ही फरमान जारी हुआ कोई वीडियो नही बनावे

जबकिं कुछ मीडिया के साथियों ने बड़ी बमुश्किल वीडियो कैमरे में कैद कर लिए।

भाई ऐसा भी क्या रात को 11.30 पहलवान आते है मीडिया इतंजार मे है पहलवानों के आते ही मीडिया अपना काम करता है वीडियो बनाता है कुछ यूनियन के हरा साफा बांध कर लुंढियार फैसला करती है, कि वीडियो नही बनेगी इसका क्या मतलब हुआ अब ये फैसला करेंगे मीडिया को अपना काम कैसे करना है, तमाम जिले के प्रिंट मीडिया के प्रभारी फोटोग्राफर, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया चैनल के संवाददाता टिकैत हाउस में मौजूद है , लेकिन खिलाड़ी मीडिया के कैमरो से दूर है खिलाड़ियों के विसुअल नही बने दिए जा रहे क्या मतलब हुआ

जिले की लोकल मीडिया फालतू है क्या जब मन आया बुला लिया जब मन आया कोई भी छूटपुटिया आएगा और रौब ग़ालिब कर निकल जायेगा।

जबकिं बाबा नरेश टिकैत द्वारा मीडिया के साथ इस तरह के बर्ताव पर कुछ न कहना कष्टदायी है

जिले की मीडिया ने हर कदम पर हर प्रकरण में कोई मुद्दा हो
किसान यूनियन और टिकैत की बात प्रमुखता के साथ अखबारों वह इलेक्ट्रॉनिक मीडिया छापी चलाई है

बड़ा सवाल यह है कि जब पहलवानों को मुजफ्फरनगर टिकैत हाउस आना था तो वीडियो बनवाने में और अपनी बात मीडिया के सामने रखने में क्या दिक्कत थी जबकि मीडिया के साथी रात 12:00 बजे तक उनके निकलने और बाइट देने का इंतजार करते रहे।।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *