सचिन त्यागी
बागपत।किसानों की आवाज का दम भरने वाले नरेश टिकैत को भाजपा से डर लगने लगा है। बातचीत के दौरान हताश दिखे नरेश टिकैत का कहना है कि 2024 का चुनाव अगर बैलेट पेपर से कराये तो भाजपा हार जाएगी। ईवीएम में तो गड़बड़ी होती है।
राममंदिर जाने के सवाल पर उनका कहना है कि हम तो रघुकुल से ही है हम रधुवंशी है हमारा गोत रधुवंशी है हमारा कुल वहीं से जुड़ा है। हमारे पूर्वजों का मंदिर बन रहा है यह खुशी की बात है। हमें कोई निमंत्रण पत्र नहीं मिला है। हमारे बिना तो अधूरा ही मानो यह सब, हम पहले भी अयोध्या गये है। आजादी से पहले भी हमारे बड़ों का वहां आना जाना रहा है। वहीं उपराष्टपति जगदीप धनकड़ के अपमान को लेकर उन्होंने निराशा जाहिर की है। कहा कि उप राष्ट्रपति का पद सर्वोच्च पद होता है सम्मानित होता है। उनके साथ ऐसा नहीं होना चाहिए। जो हुआ है वही गलत है यह किसी जाति बिरादरी की बात नहीं है। सभी को मर्यादा सम्मान रखना चाहिए। भाजपा से नाराजगी के सवाल पर उनका कहना था कि हमने 2014 के चुनाव में हिस्सा लिया था। भाजपा के साथ रहे लेकिन इसमें कोई फायदा नहीं है। किसान टूट सा गया है किसान हताश है। 2023 में भी इनकी सरकार है 2024 में भी इनकी सरकार बन जायेगी। किसान मुद्धों को लेकर हम भाजपा का विरोध करेगें। सभी सरकार में हमने किसान मुद्धों को लेकर विरोध किया है। गलत नीतियों का हमने विरोध किया है।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *