राखी सावंत के अचानक शादी की फोटो शेयर करने के बाद यूजर्स चौक गए हैं। हालांकि कहानी यहीं खत्म नहीं होती है। राखी सांवत द्वारा शेयर की गईं फोटो पर रिएक्ट करते हुए आदिल खान ने इनको फेक करार दिया है और शादी को झूठा बताया है। आदिल खान के शादी को झूठा बताने वाले बयान पर अब राखी सावंत का भी रिएक्शन सामने आ गया है।
बता दे अभी 11 जनवरी को राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट की थी राखी और आदिल 7 महीने पहले ही निकाह कर चुके हैं आदिल दुरानी से निकाह करने के बाद राखी सावंत ने अपना नाम बदलकर फातिमा रख लिया है अब आदिल ने मीडिया के सामने शादी से इंकार कर दिया है, वही राखी सावंत का मीडिया के सामने रोते हुए एक वीडियो ते जिसके साथ वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रही है मेरा इस दुनिया में कोई नहीं है मेरी मां को कैंसर है आदिल के घर वाले अच्छे हैं और वह आदिल को बोल रहे हैं अगर तूने निकाह किया है तो सच बोलने में क्या दिक्कत है।।
" "" "" "" "" "