मेजर अरविंद कुमार

मुज़फ्फरनगर
भोपा। जनता इंटर कॉलेज भोपा में योग सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत रंगोली, भाषण, स्लोगन प्रतियोगिता सहित सेमीनार का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
सोमवार को विद्यालय सभागार में आयोजित योग सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत विविध प्रतियोगिताओं का शुभारंभ करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने कहा कि योग दैनिक जीवन की आवश्यकता है और इससे हमारी शारीरिक क्रियाएं भी नियंत्रित रहती है। शरीर में नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होकर सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है जो हमारे मन मस्तिष्क पर अच्छा प्रभाव डालता है। इसलिए हमें प्रतिदिन योग क्रियाओं को करना चाहिए। इससे पूर्व रंगोली प्रतियोगिता में कु हिमानी, भाषण प्रतियोगिता में कु तुबा, स्लोगन प्रतियोगिता में कु सोफिया और सेमिनार में कु रमशा ने प्रथम स्थान हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया। माध्यमिक शिक्षा विभाग के दिशा निर्देशन में आयोजित प्रथम स्थान हासिल करने वाले छात्रों को नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जनपद स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम प्रभारी शारीरिक व्यायाम शिक्षक रमेश सिंह असवाल, वरिष्ठ सहायक विनोद कुमार, कनिष्ठ सहायक अमित कुमार, पुनीत राठी, श्रवण कुमार, रणधीर सिंह, कुलदीप कुमार, जोगिंदर कुमार, कृष्ण कांत शर्मा सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *