लखनऊ: अब रेल में बिना टिकट लिए और चेकिंग के दौरान टिकट चेकर को स्टाफ कहकर मुफ़्त यात्रा करने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. जी हां बेटिकट ट्रेन में यात्रा करने के मामले सामने आने के बाद DGP देवेंद्र सिंह चौहान ने कड़ा कदम उठाया है. अब पुलिस स्टाफ का हवाला देकर ट्रेन में मुफ़्त का सफर करने वाले पुलिसकर्मियों पर नकेल कसने का आदेश डीजीपी ने जारी किया है.
सरकार देती है यात्रा भत्ता
डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि आए दिन बेटिकट यात्रा करते पुलिस कर्मी पकड़े जा रहे हैं, जिससे उत्तर प्रदेश शासन और पुलिस विभाग की छवि धूमिल हो रही है. डीजीपी ने ये भी जानकारी दी कि पुलिस कर्मियों को राजकीय कार्य से यात्रा कारणे वाले यात्रियों को सरकार भत्ता देती है. बावजूद इसके भी यदि कोई पुलिसकर्मी बिना टिकट रेल यात्रा करता पाया गया तो उस पद सख्त कार्रवाई की जाएगी.
TTE को दी ट्रेन से नीचे फेंकने की धमकी
बीते 10 मार्च को अमरनाथ एक्सप्रेस में टिकट चेकिंग के दौरान एक दारोगा बिना टिकट के यात्रा करते हुए पाया गया.इसके बाद दारोगा ने टीटीई को ट्रेन से नीचे फेंकने की धमकी दी. इस पूरी घटना का वीडियो उसी ट्रेन में यात्रा कर रहे किसी यात्री ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. इसके अलावा चार दिन बाद यानि 14 मार्च को अर्चना एक्सप्रेस में बेटिकट पाए जाने पर आरोपी दारोगा ने टीटीई संदीप सिंह को हड़काते हुए प्रतापगढ़ में टीटीई के साथ हाथापाई करी थी. इस घटना की शिकायत पीड़ित टीटीई संदीप सिंह ने चारबाग़ जीआरपी में एफआईआर करवाई थी. GRP जीआरपी ने मामले की तहकीकात करते हुए प्रतापगढ़ स्टेशन से CCTV फुटेज के आधार पर दारोगा सहित अन्य चार आरोपियों की पहचान की थी.
DRM ने DGP को लिखा था पत्र
आए दिन टीटीई के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट और धमकी की बढ़ती घटनाओं को गलत बताते हुए डीआरएम आदित्य कुमार ने डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान को पत्र लिखा था. पत्र का संज्ञान लेते हुए डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान ने अपने आदेश में कहा कि इससे उत्तर प्रदेश शासन और साथ ही पुलिस विभाग की छवि खराब हो रही है. उन्होंने अपने आदेश में यह भी लिखा कि राजकीय कार्यों से यात्रा करने वाले यात्रियों को सरकार यात्रा भत्ता देती है.तो सभी पुलिसकर्मियों को नियम के अनुसार ही यात्रा करनी है. कोई भी पुलिस कर्मी बिना टिकत के ट्रेन में यात्रा नहीं करेगा.
बिना टिकत मिलने पर अधिकारियों को भेजी जाएगी रिपोर्ट
उत्तर रेलवे की सीनियर डीसीएम DCM से मिली जानकारी के अनुसार डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान का आदेश रेलवे को प्राप्त हो गया है. डीजीपी के आदेश के तहत अब यदि कोई भी पुलिसकर्मी टिकट चेकिंग के दौरान बिना टिकट पाया जाता है तो उसकी रिपोर्ट तैयार करके उनके उच्च अधकारियों को तत्काल रूप से भेजी जाएगी.
" "" "" "" "" "