सैफई में शिवपाल यादव का संबोधन
इस सरकार में बेरोजगारी महंगाई बढ़ी है जनता को परेशान किया जा रहा है आप लोगो ने कहा था कि एक हो जाओ तो अब हम लोग एक हो गए है।
अब हम लोग एक हो गए है अब हम लोग पुराना विधानसभा वाला रिकॉर्ड तोड़ना है।
पहले वाला रिकॉर्ड तोड़कर डिंपल को जिताना है।
यह प्रतिष्ठा का चुनाव है। कई बार बीजेपी की चुनौतियों को झेल चुके है। बीजेपी की चुनौतियों को स्वीकार कर जसवंतनगर से जीत हासिल की
बीजेपी साजिश कर सकती है।
बीजेपी के लोग अगर गाली दे तो जबाव मत देना केवल पांच तारीख को साइकिल का बटन दबाकर जबाब देना
डिंपल बहु है नौजवानों की भाभी है नेता जी के अभाव में पहली मीटिंग हो रही है मैने हमेशा कहा है कि नेता जी के आदर्शो पर हम सबको चलना है। नेता जी का अंश हम सब लोगो में है नेताजी के आदर्शो पर चलना है नेताजी को मैंने कभी निराश नहीं किया है नेता जी जो जिम्मेदारी हम सबके ऊपर छोड़ गए है जिसका निर्वहन अखिलेश यादव को करना है अब प्रतिष्ठा और सम्मान की लड़ाई है।
रिपोर्ट : सौरभ द्विवेदी
" "" "" "" "" "