देवबंद के चारों ओर बना सड़कों का जाल, मुख्य मार्गो का भी हुआ चौड़ीकरण,शिक्षा, चिकित्सा, ऊर्जा, सड़क समेत अन्य विभागों में हुए रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य

देवबंद, प्रशांत त्यागी

राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह के नेतृत्व में देवबंद विधानसभा में पिछले 6 वर्ष के कार्यकाल में रिकॉर्ड तोड़ कार्य हुए हैं। देवबंद के चारों ओर जहां एक सड़कों का जाल तैयार हो रहा है तो वहीं ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्यों की एक नई गाथा लिखी जा रही है।

सरल स्वभाव और हमेशा जनता के बीच रहने वाले राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह के नेतृत्व में जिस प्रकार से देवबंद विकास की एक नई इबारत लिखी जा रही है, वह हर किसी से छुपी नहीं है। देवबंद की जिन ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को बरसात के समय पानी के बीच से अन्य क्षेत्रों में जाना पड़ता था आज वहां पुल निर्माण का कार्य होता दिखाई दे रहा है जिसमें बचीटी भटोल मार्ग, भवनपुर इस्माइलपुर मार्ग, इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में भी लगातार पुलों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। बात करें तो सड़कों के निर्माण कार्य की ग्रामीण क्षेत्र की में सड़के जहां 30 से 40 वर्ष तक निर्माण कार्य नहीं हो पाए और वहां के बसींदों को नारकीय जीवन जीना पड़ रहा था आज वहां सड़कों का बीछ गया है। जिनमें मुख्य से तल्हेडी बुजुर्ग खेड़ा मुगल मार्ग, देवबंद जड़ौदा पांडा मार्ग, बड़गांव जड़ौदा पांडा मार्ग, देवबंद बरला रोड, साइ धाम से त्रिवेणी शुगर मिल मार्ग समेत अन्य ऐसे हैं जिनकी मांग लंबे सदियों से चली आ रही थी लेकिन राज्य मंत्री पर बृजेश सिंह की तत्परता के चलते आज वह मार्ग बनकर तैयार हो चुके हैं। शिक्षा के क्षेत्र में बात करें तो राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने देवबंद विधानसभा को आईटीआई और अन्य शिक्षण संस्थानों की सौगात दी है, इसके अलावा सहारनपुर में बन रही मां शाकुंभरी देवी यूनिवर्सिटी की स्थापना में भी राज्य मंत्री की अहम भूमिका रही है।

कोरोना काल में तो राज्य मंत्री और बृजेश सिंह का अतुलनीय योगदान रहा, उनके प्रयास से ही देवबंद में पांच ऑक्सीजन प्लांट सुचारू रूप से चालू हुए, सरकारी अस्पताल में कोरोना वार्ड भी उनके ही प्रयास से तैयार हो चुका है, वही ऊर्जा के क्षेत्र में भी जहां कहीं बिजली घरों का निर्माण हुआ तो सहारनपुर मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे के समीप स्थित गांव शाहपुर में 155 करोड रुपए की लागत से 220 केवीए बिजली घर का निर्माण कार्य भी मुख्य रहा।

एटीएस कमांडो ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन जल्द: राज्य मंत्री

राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह की माने तो देवबंद में उन्होंने बिना भेदभाव के जनता के लिए कार्य किए हैं। उन्होंने बताया देवबंद में एटीएस कमांडो ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन भी जल्द किया जाएगा। एटीएस कमांडो ट्रेनिंग सेंटर बनने से पूरे पश्चिम के 26 जनपदों को सीधा लाभ पहुंचेगा, उन्होंने कहा सहारनपुर के सरसावा में आम जनता के लिए एयरपोर्ट निर्माण का कार्य भी निरंतर जारी है।

प्रशांत त्यागी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *