Breaking news
हादसे में चालक समेत दो लोग घायल
युवक की मौत पर परिवार में मचा कोहराम
देवबंद। संवाददाता
सिडकी झबरेड़ा मार्ग पर अनियंत्रित ट्रक पलट जाने से युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में दो अन्य लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है।
फाइल फोटो मृतक मोईन त्यागी
कोतवाली क्षेत्र के गांव बचीटी निवासी मोईन त्यागी पुत्र इलियास अपने साथियों के साथ हरिद्वार से ट्रक द्वारा गांव लौट रहा था। बताया जाता है कि जैसे ही ट्रक सीधी की झबरेड़ा मार्ग पर स्थित गांव बिलासपुर के पास पहुंचा तो अचानक ट्रक चालक को नींद आने से ट्रक का नियंत्रित हो गया और सड़क किनारे जाकर पलट गया। हादसे में मोईन त्यागी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रक चालक समेत अन्य दो लोग गंभीर घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। युवक की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। उधर खेड़ा मुगल चौकी प्रभारी ने बताया परिजनों द्वारा किसी भी कार्रवाई न करने की बात कहते हुए लिखित में पत्र दिया है। उधर देर शाम गमगीन माहौल में युवक सबको गांव के ही कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।
रिपोर्ट प्रशांत त्यागी
" "" "" "" "" "