बाराबंकी। लखनऊ बहराइच हाईवे पर सड़क किनारे खड़ी डबल डेकर बस में एक ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना में बस का पहिया बदल रहे चालक सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से गंभीर हालत में दो लोगों को लखनऊ रेफर किया गया है। यह बस नेपाल से गोवा जा रही थी।

थाना रामनगर के ग्राम महगूपुर में यह सड़क दुर्घटना शनिवार भोर 3:30 बजे हुई। जब बस का पहिया पंचर हो गया और चालक बस खड़ी करके पहिया बदल रहा था। बस पर कुल 60 यात्री सवार थे। यह सभी नेपाल से गोवा जा रहे थे। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां चार लोगों को मृत घोषित कर दिया गया आठ लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि दो यात्रियों को गंभीर हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

यह हादसा रामनगर और मसौली सीमा के पास हुआ, दोनों थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया। सुबह तक वाहनों को किनारे कर यातायात सुचारू किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी पूर्णेन्दु सिंह ने बताया कि बस के अन्य यात्रियों को दूसरे वाहन से वापस नेपाल भेजा जा रहा है।

मृतकों के नाम : नेपाल देश के बांके जिला के थाना धामपुर अंतर्गत विनोना राप्ती सुरारी निवासी प्रेम थारू, डांग जिला के तुलसीपुर थाना अंतर्गत ग्राम बिंदापुर निवासी चक्र बहादुर बली और एक अज्ञात जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।

घायलों के नाम : डांग जिला के तुलसीपुर निवासी कृष्णा, बांके जिला के धामपुर रावती सुरारी निवासी चंद्र बहादुर रावत, बर्दिया जिला के थाना रामपुर निवासी रीता कुमारी थारू, बांके जिला के धामपुर थाना के रपती सुकटी निवासी अमर बहादुर, रुकुम जिला के फलंग थाना के सोलावान निवासी काली बहादुर, तनाऊ जिला के डुमरी थाना क्षेत्र निवासी हरिभरन।

मामूली घायल : बांके जिले के धामपुर निवासी सुनील थारू, विजय थारू, हरियोगी, सलयन जिला के घुईयां बेरी निवासी पदमा राणा, कल बहादुर राणा, बांके जिले के धामपुर निवासी मनोज तनाव जिला के डूंगरी थाना क्षेत्र निवासी हरि शरण और मनमति कौर शामिल हैं।

हेल्पलाइन नंबर जारी : पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने इस हादसे में घायल बस सवार यात्रियों की जानकारी देने अथवा लेने के लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। जिनमें 9454417464 और 9454403067 नंबर शामिल हैं।

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *