देहरादून।केंद्रीय मंत्री केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ सोमवार को देहरादून के मीडिया प्रतिनिधियों एवं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी

अनुज त्यागी/राजसत्ता पोस्ट

डॉ संजीव बालियान ने अपना संबोधन करते हुए कहा यूपीए सरकार के दूसरे कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार का जिक्र किया यूपीए शासन में मंत्री के घोटाले आतंकवादी घटनाएं सुनने और पढ़ने को मिलती थी 24 घंटे बिजली देना गड्ढा मुक्त सड़क देना उस समय सपना हुआ करती थी लेकिन अब यह सपने सच हो रहे हैं बदलाव की कहानी 2014 से शुरू हुई है।

केंद्रीय पशुधन विकास राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा आगे बोलते हुए कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज में हर तरफ विकास की चर्चा हो रही है जबकि सन 2004 से 2014 तक यूपीए सरकार के समय में दंगे सुर्खियों में रहते थे डॉ संजीव बालियान ने केंद्र सरकार की पिछली 9 साल की उपलब्धियों गिनवाई और कहा केंद्र सरकार ने गरीबों की सेवा वंचितों को सम्मान नारी सशक्तिकरण स्वास्थ्य सुविधाओं पर बेहतरीन पर्यावरण संरक्षण समेत अनेक क्षेत्रों में सराहनीय एवं ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल तक खाद के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है साथ ही किसानों को सालाना ₹6000 की सम्मान निधि भी दी जा रही है प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 80 करोड लोगों को मुफ्त अनाज भी दिया जा रहा है आयुष्मान भारत के तहत 25 करोड़ परिवारों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज की सुविधा भी दी जा रही है पिछले 9 साल में 53000 किलोमीटर से अधिक के नेशनल हाईवे का निर्माण हुआ है, मेडिकल क्षेत्र में 600 नए मेडिकल कालेज 15 एम्स खोले है,हवाई सेवा के विस्तार के लिए 74 नए एयरपोर्ट बनाए हैं।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, विधायक विनोद चमोली, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, भाजपा के महामंत्री संगठन अजेय कुमार, अश्विनी त्यागी , प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत,प्रदेश मंत्री भजपा श्रीमती मधु भट्ट एवं प्रदेश सरकार के मंत्री विधायक भाजपा नेता गण व अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *