WALK @ CAUSE कार्यक्रम के माध्यम से रायपुर पुलिस ने महिला सशक्ति को बढ़ाने का किया प्रयास
वरिष्ठ पत्रकार मेधा तिवारी को किया गया सम्मानित
रायपुर/छत्तीसगढ़ -WALK @CAUSE कार्यक्रम के माध्यम से मरीन ड्राइव रायपुर से जयस्तंभ तक की 3 किलोमीटर की पदयात्रा में हजारों महिलाओं ने शामिल होकर पदयात्रा को अंजाम दीया एवं महिलाओं और बच्चियों के प्रति हो रहे अपराधों के विरुद्ध में यह पदयात्रा की गई एवं सशक्त नारी से ही होगा सशक्त समाज का विकास
इस पदयात्रा से महिला सशक्तिकरण का प्रदर्शन हुआ है और हमारा देश राज्य शहर सशक्त महिलाओं से ही है इसलिए हमें ऐसे ही समाज का गठन करना है।।
इस कार्यक्रम में महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा के निर्देश पर पुलिस महानिरीक्षक जिला रायपुर अजय यादव के मार्गदर्शन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल के नेतृत्व में रायपुर पुलिस एवं नेवर फाउंडेशन द्वारा महिला सशक्तिकरण और महिलाओं के विरुद्ध अपराध के प्रति संवेदनहीन के लिए हमारे साथ चलो वर्क फॉर कार्यक्रम आयोजन किया गया कार्यक्रम में महिला आयोग की अध्यक्ष एवं पूर्व महापौर किरणमई नायक एवं एसपी प्रशांत अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज चंद्राकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीसी पटेल पुलिस अधीक्षक यातायात जयप्रकाश बढ़ाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रोटोकॉल पितांबर पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडिशनल एसपी चंचल तिवारी,
एवं मयंक गुज्जर, मनोज ध्रुव, अविनाश मिश्रा ,जितेंद्र चंद्राकर,
ललिता मेहर उपस्थित थे ।।
एवं इन्होंने अनेकों संस्थाओं और महिलाओं को सम्मानित किया और कलिंगा नेट आईटीएम कोलंबिया यूनिवर्सिटी नर्सिंग कॉलेज दुर्गा कॉलेज एनसीसी कैडेट 50 से अधिक संगठनों सहित आमजन कुल लगभग हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।।
इस कार्यक्रम में एडिशनल एसपी चंचल तिवारी ने महिलाओं एवं बच्चियों के विरुद्ध हो रहे अपराध पर कहा कि पुलिस प्रशासन निरंतर ही समाज कल्याण के लिए कार्य करती है लेकिन अगर किसी महिला के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार या अपराध होता है तो वह चुप ना रहे प्रशासन के द्वारा टोल फ्री नंबर दिया गया है जिससे कि महिलाओं एवं बच्चियों को समाज के डर से थाने में ना आकर फोन पर भी अपनी शिकायत थाने में दर्ज करा सकती हैं
एवं जब तक महिलाएं एवं बच्चियां स्वयं ही अपने लिए बनाए कानून को उपयोग में नहीं लाएंगे जब तक की पुलिस प्रशासन की तमाम कोशिशें व्यर्थ है क्योंकि कभी-कभी दुर्भाग्यवश कोई ऐसी घटना हो जाती है लेकिन महिलाए एवं बच्चियां अपने अधिकार व सम्मान के लिए लड़ेंगे तभी वह आगे बढ़ेंगे और एक सशक्त समाज एवं अपराध रहित समाज का गठन हो पाएगा
इस कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण को बढ़ाने के लिए जोशी बहने भी उपस्थित हुई जिन्होंने ससुराल गेंदा फूल गीत गाया है।। जोशी बहनों ने महिलाओं के प्रति हो रहे अपराध के विरुद्ध में कहा कि जब तक महिला स्वयं अपने लिए नहीं लड़ेगी तो उसे उसका अधिकार व सम्मान नहीं मिल पाएगा इसलिए महिलाओं को आगे आकर अपना अधिकार एवं सम्मान लेना चाहिए।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार मेघा तिवारी को भी सम्मानित किया गया
कार्यक्रम में अनेकों संस्थाओं एवं महिलाओं का सम्मान किया गया ।
" "" "" "" "" "