उत्तर प्रदेश में रविवार को एक बार फिर बड़े स्तर पर IPS अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है. जिससे पुलिस महमके में हलचल हो गई. यूपी पुलिस महानिदेशक मुख्यालय की तरफ से जारी लिस्ट के मुताबिक कुल 19 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. इनमें 12 IPS और 7 डीएसपी शामिल हैं, जिन्हें इधर से उधर किया गया है.
इन 12 IPS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर
-के. सत्यनारायण पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र से पुलिस महानिरीक्षक सीबीसीआईडी मुख्लायल लखनऊ बनाए गए.
-अखिलेश कुमार चौरसिया पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली से पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र बनाए गए.
-प्रभाकर चौधरी सेनानायक, 11वीं वाहिनी पीएसी, सीतापुर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली बनाए गए.
-नीरज कुमार जादौन पुलिस अधीक्षक बागपत से पुलिस अधीक्षक बिजनौर बनाए गए
-अर्पित विजयवर्गीय अपर पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर से पुलिस अधीक्षक बागपत बनाए गए.
-दिनेश लसिंह पुलिस अधीक्षक बिजनौर से मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ से सम्बद्ध कमिश्नरेट गाजियाबाद (मेडिकल ट्रीटमेंट) बनाए गए.
-आशीष श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक बस्ती से प्रतीक्षारत, सम्बद्ध मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, लखनऊ
-गोपाल कृष्ण चौधरी पुलिस अधीक्षक ललितपुर से पुलिस अधीक्षक बस्ती बनाए गए.
-अभिषेक कुमार अग्रवाल अपर पुलिस उपायुक्त, प्रयागराज से पुलिस अधीक्षक ललितपुर बनाए गए.
-शुभम पटेल पुलिस अधीक्षक हमीरपुर से प्रतीक्षरत, सम्बद्ध मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, लखनऊ
-दीक्षा शर्मा अपर पुलिस उपायुक्त/सहायक पुलिस उपायुक्त, कमिश्नरेट गाजियाबाद से पुलिस अधीक्षक हमीरपुर बनाए गए.
-सच्चिदानन्द अपर पुलिस अदीक्षक साइबर अपराध, लखनऊ से अपर पुलिस उपायुक्त अपराध गाजियाबाद कमिश्रनेट बनाए गए.
इन 7 डीएसपी का हुआ ट्रांसफर
-ज्योति यादव पुलिस उपाधीक्षक पीलीभीत से पुलिस उपाधीक्षक पीटीएस मुरादाबाद बनाई गईं.
-हरिराम यादव पुलिस उपाधीक्षक आरटीसी चुनार मिर्जापुर से पुलिस उपाधीक्षक पी टी एस चालान बनाए गए.
-मनोज कुमार विश्व सहायक सेनानायक 24 वी वाहिनी पीएसी मुरादाबाद से पुलिस उपाधीक्षक पुलिस अकादमी मुरादाबाद बनाए गए.
-करण सिंह यादव सहायक सेनानायक 33 वी वाहिनी पीएसी झांसी से पुलिस उपाधीक्षक पीटीएस सुल्तानपुर बनाए गए.
-वीरेंद्र कुमार यादव सहायक सेनानायक 44 24 वी वाहिनी पीएसी मेरठ से पुलिस उपाधीक्षक पीटीएस मेरठ बनाए गए.
-इश्तियाक अहमद सहायक सेनानायक 48 वी वाहिनी पीएसी सोनभद्र से पुलिस उपाधीक्षक के लिए चुनाव बनाए गए.
-अरशद जमाल सिद्दीकी सहायक सेनानायक 10 वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी से पुलिस उपाधीक्षक आरटीसी चुनार मिर्जापुर बनाए गए.
" "" "" "" "" "