लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा 2 मार्च को उत्तर प्रदेश की 51 लोकसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी थी, लेकिन भाजपा व भाजपा के सहयोगी दलों ने अभी तक किसी भी त्यागी भूमिहार समाज के प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है जिसको लेकर पूर्वांचल से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक समाज में भारी आक्रोश है,

नितिन राय

जनपद देवरिया से नितिन राय का कहना है भाजपा हमारे भूमिहार समाज का केवल वोट के रूप में इस्तेमाल कर रही है और जब टिकट की बारी आती है तो हमारी सीटों पर अन्य समाज के लोगों को प्रत्याशी बना दिया जाता है. अमूमन यही स्थिति सभी पार्टियों का है। जबकि हम देवरिया के इतिहास के तरफ ध्यान दे लोकसभा के पहले चुनाव से लेकर अभी तक में तीस सालों तक यह सीट भूमिहार समाज के पास थी, वही बात अगर विधानसभा की किया जाए तो अभी तक देवरिया और कुशीनगर दोनो जनपदों से भूमिहार समाज ने 19 बार विधनसभा प्रतिनिधित्व किया है। आज की भी मौजूदा स्थिति यह है देवरिया लोकसभा के पांच विधानसभाओं में दो विधनसभा में भूमिहार ही प्रतिनिधित्व कर रहें हैं।

वही सहारनपुर के सुशील त्यागी का कहना है भारतीय जनता पार्टी को हमारा समाज 99% वोट करता है इसके बावजूद भी भारतीय जनता पार्टी ने त्यागी भूमिहार समाज का कोई भी प्रत्याशी नहीं बनाया है केवल वोट बैंक के रूप में ही हमें भाजपा समझती है अगर हम अपने हिस्सेदारी की बात करते हैं तो हमें जातिवादी घोषित कर दिया जाता है क्या राष्ट्रवाद त्यागी भूमिहार समाज के ही जिम हैं क्या भाजपा ने हमें अपना बंधुआ मजदूर समझा है.

अनुज त्यागी केंदुकी
अनुज त्यागी कहते हैं हमारा समाज भाजपा को वोट करता है और 20 से अधिक सीटों पर हम प्रभावशाली हैं कम से कम दो पूर्वांचल में और एक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हमें लोकसभा का टिकट मिलना चाहिए या फिर दो टिकट के साथ एक राज्यसभा निश्चित होनी चाहिए त्यागी भूमिहार समाज के लिए,मुज़फ्फरनगर लोकसभा सीट से धर्मवीर त्यागी सांसद बने दो बार विधायक मोरना, खतौली से बने,शुगनचन्द्र त्यागी खतौली से 1 बार विधायक और 1 बार एमएलसी बने राजेन्द्र त्यागी चरथावल विधानसभा से 1 बार विधायक बने लेकिन जब से हम भाजपा से जुड़े तभी से जनपद में हमारी राजनीतिक हिस्सेदारी भाजपा खा गई ओर हमे अपना बंधवा मजदूर घोषित कर दिया.

मुजफ्फरनगर में ही कल 10 मार्च को त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगे राम त्यागी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर त्यागी समाज से प्रत्याशी की घोषणा कर दी है निश्चित ही अगर समाज मजबूती के साथ चुनाव लड़ता है तो इसका भारतीय जनता पार्टी को नुकसान होना तय लगता है इससे पहले खतौली विधानसभा उपचुनाव में भी त्यागी समाज के द्वारा भाजपा का विरोध किया गया था जिसके कारण भाजपा के वर्तमान विधायक को हर का सामना करना पड़ा था,

शेखर त्यागी

त्यागी भूमिहार समाज के जनपद मुजफ्फरनगर के जिला अध्यक्ष शेखर खेमचंद त्यागी का कहना है हम अपने समाज के प्रत्याशी को मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर मजबूती के साथ लड़ाएंगे,

विदित त्यागी

मुज़फ्फरनगर के गांव रई निवासी विदित त्यागी कहते है समाज की 100% हिस्सेदारी के बाद समाज की हर तरह से उपेक्षा ओर उन लोगो को हिस्सेदारी देना जो बीजपी को पानी पी पी कर गालियां देते है ये सब हमारे समाज की भवनाओं के साथ भी खिलवाड़ है समाज के स्वभिमान ओर वजुद के लिये समाज को अपनी उपस्थिति दर्ज करनी पड़ेगी ,

फिलहाल उम्मीद जताई जा रही है भाजपा केवल गाजीपुर या देवरिया सीट पर किसी भूमिहार को प्रत्याशी घोषित कर सकती है

पूरे प्रदेश में त्यागी भूमिहार समाज इन सीटों पर अपना प्रभाव रखता है

कुशीनगर, अंबेडकर नगर, सिद्धार्थ नगर, महराजगंज,संत कबीर नगर, गोरखपुर ,देवरिया ,गाजीपुर, घोसी, बलिया, बनारस,प्रयागराज, आजमगढ़,(बस्ती ,फैजाबाद, जौनपुर,मिर्जापुर आंशिक संख्या)आगरा बुलंदशहर, गाजियाबाद, नोएडा मेरठ, हापुर, बागपत ,संभल, बिजनौर ,मुरादाबाद, अमरोहा, मुजफ्फरनगर ,सहारनपुर और कुछ आंशिक जिले है त्यागी भूमिहार समाज के लोग अच्छी संख्या में है,

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *