मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के स्टार हरफनमौला मिशेल मार्श ने टखने के ऑपरेशन के बाद भारत के खिलाफ मार्च में होने वाली वनडे सीरीज से पहले वापसी का लक्ष्य तय किया है. पिछले साल टी20 विश्व कप से वह टखने की तकलीफ से जूझ रहे थे और दिसंबर में बिग बैश लीग भी नहीं खेल सके. अब वह फिट होने की राह पर है और भारत के खिलाफ वनडे सीरीज तक फिट हो सकते हैं. उन्होंने ‘फॉक्स क्रिकेट’ से कहा,‘ ‘आज पहली बार दौड़ा. वापसी करके अच्छा लग रहा था. यह कठिन भी था और आसान भी. मुझे थोड़ा काम करना होगा. उम्मीद है कि पांच से छह सप्ताह में खेलने लगूंगा.’

मार्श ने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच नवंबर में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल भी भारत दौरे से पहले अपनी फिटनेस साबित करने के लिये जूझ रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘हमें भारत का टेस्ट दौरा करना है और मैं उससे पहले पूरी तरह फिट होना चाहता हूं. समय ही बताएगा कि ऐसा हो पाता है या नहीं. मैने अपनी ओर से पूरी कोशिश की है.’

ऑस्ट्रेलियाई टीम नौ फरवरी से पहला टेस्ट खेलेगी. चार टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद तीन वनडे मुंबई( 17 मार्च ), शाखापत्तनम ( 19 मार्च ) और चेन्नई (22 मार्च ) में खेले जाएंगे. यह टेस्ट सीरीज बहुत ही अहम होने जा रही है भारत के लिए क्योंकि जून में खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत खेलेगा या नहीं, इसका फैसला इस सीरीज के जरिए ही होगा. पिछले दिनों ने भारत ने टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम का भी ऐलान कर दिया था.

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *