पश्चिमी यूपी के 25 जनपदों पर एटीएस रहेगी की पैनी नजर

प्रशांत त्यागी, देवबंद।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार (आज) को देवबंद में वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए एटीएस कमांडो ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर एटीएस के अधिकारी मंगलवार को देवबंद पहुंचे और उद्घाटन कार्यक्रम के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए।
देवबंद में नवनिर्मित एटीएस कमांडो ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन बुधवार को मुख्यमंत्री लखनऊ से वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए करेंगे। इस दौरान वह देवबंद की जनता को भी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए एटीएस कमांडो ट्रेनिंग सेंटर के परिसर में मंच तैयार किया जा रहा है। गौरतलब हो की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 3 जनवरी 2022 देवबंद में एक जनसभा के दौरान एटीएस कमांडो ट्रेनिंग सेंटर का शिलान्यास किया था। लगभग डेढ़ वर्ष के बाद अब एटीएस कमांडो ट्रेनिंग सेंटर बनकर तैयार है। मंगलवार को एटीएस और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया, उधर एटीएस कमांडो ट्रेनिंग सेंटर के देवबंद में निर्माण होने पर क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है।

लखनऊ से मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन: विपिन गर्ग

नगर पालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग ने बताया एटीएस कमांडो ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन लखनऊ से वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए होगा। उन्होंने बताया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से ही सीधा एटीएस कमांडो ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन करेंगे।

50 से 60 कमांडो हर समय रहेंगे तैनात….

देवबंद में नवनिर्मित एटीएस कमांडो ट्रेनिंग सेंटर में हर समय एक आईपीएस अधिकारी समय करीब 50 से 60 कमांडो तैनात रहेंगे। यह कमांडो ट्रेनिंग सेंटर पश्चिमी यूपी के 25 जनपदों पर निगरानी रखेगा। देवबंद में इतिहास कमांडो ट्रेनिंग सेंटर निर्माण की पहले से ही मांग की जा रही थी।

देवबंद की जनता बोली: धन्यवाद योगी जी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए बुधवार को एटीएस कमांडो ट्रेनिंग सेंटर की देवबंद की जनता को सौगात दी जाएगी। जिसको लेकर देवबंद की जनता में काफी उत्साह है। देवबंद के नगर निवासी मुज्मकिर अहमद, साजिद खान, संदीप कुमार, राजीव त्यागी आदि ने मुख्यमंत्री की सौगात का धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी देवबंद मैट्ट्रेस कमांडो ट्रेनिंग सेंटर के निर्माण के लिए बधाई के पात्र है।

प्रशांत त्यागी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *