बाराबंकीः जिले में एक हेड कॉन्स्टेबल की शुक्रवार देर शाम गोली लगने से मौत हो गई. हेड कॉन्स्टेबल सरकारी पिस्टल की सफाई कर रहा था. इसी दौरान अचानक फायर हो गई और गोली उसे लग गई. हेड कांस्टेबल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में तैनात था. सूचना पाते ही पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. फिलहाल पुलिस ने हेड कॉन्स्टेबल के संबंधियों को सूचना दे दी है.
एडिशनल एसपी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में तैनात हेड कॉन्स्टेबल संदीप यादव मसौली थाने के लखनऊ-अयोध्या हाइवे के किनारे स्थित ग्रीन गार्डन सिटी में अपने परिवार समेत रहते थे. संदीप यादव मूल रूप से अयोध्या जिले के इनायतनगर थाना क्षेत्र के कदमपुर गांव के निवासी थे. यहां ग्रीन गार्डन सिटी में 3-4 वर्षों से अपना निजी घर बनवाकर अपनी पत्नी निशा और एक 8 वर्षीय बेटी के साथ रहते थे.
एडिशनल एसपी ने बताया कि शुक्रवार देर शाम ड्यूटी जाने से पहले वह अपना सरकारी पिस्टल साफ कर रहे थे कि अचानक उससे फायर हो गया और गोली सीधे उनके सिर में लगी. गोली लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई. पत्नी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया.
" "" "" "" "" "