संभल: जुनावई के ग्राम खीरकवारी में एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी की शादी तय कर दी।तय समय पर बरात आनी थी लेकिन किशोरी के चचेरे भाई ने पुलिस बुला ली। डायल 112 सहित अन्य पुलिस टीम आ गई। पुलिस ने किशोरी के पिता से बात की और समझाया तो वह शादी के लिए मना कर दिए।सोमवार की शाम को उसकी बरात आनी थी जो नहीं आई।
जुनावई थाना क्षेत्र के खीरकवारी गांव में सोमवार को तेजपाल की बेटी की बारात आनी थी। बरात आने से कुछ समय पूर्व ही लड़की के चचेरे भाई ओमप्रकाश ने डायल 112 पर कॉल कर सूचना दी कि मेरी चचेरी बहन नाबालिग है। मेरे चाचा उसकी शादी कर रहे हैं। आज उसकी बरात आनी है। मौके पर डायल 112 पुलिस भी पहुंच गई।
गुन्नौर से आनी थी बारात
लड़की के पिता तेजपाल से जानकारी हासिल की। कुछ जरूरी कागजात मांगे, जिसमें लड़की की उम्र नाबालिग निकली तो पुलिस ने लड़की के पिता से शादी ना करने को कहा। पिता ने हामी भर ली और अपनी बेटी की शादी नहीं की। बरात गुन्नौर थाना क्षेत्र के इटऊआ गांव से आनी थी जिसको रोक दिया गया।
शादी रुकवाकर पिता को समझा दिया गया
इस संबंध में मडकावली चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया की लड़की के पिता को समझा दिया गया था। उन्होंने पुलिस की बात को मान लिया। अपनी नाबालिग बेटी की शादी नहीं की। लड़की की उम्र आधार कार्ड के अनुसार नाबालिग निकली। इसलिए शादी को रुकवा दिया गया है।
" "" "" "" "" "