अशोक बालियान,चेयरमैन,पीजेंट वेलफेयर एसो.
हमें अपनी बेटी शालिनी बालियान के साथ अमेरिका के डलास में जॉर्ज डब्ल्यू संग्रहालय में जाने का अवसर प्राप्त हुआ है। यह डलास के पास यूनिवर्सिटी पार्क, टेक्सास में सदर्न मेथोडिस्ट यूनिवर्सिटी (SMU) के परिसर में स्थित है।इस संग्रहालय में इंटरैक्टिव प्रदर्शन से लेकर अलकायदा के हमले में गिर गए वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का एक लोहे का टुकड़ा रखा हुआ है।
जॉर्ज डब्ल्यू बुश संग्रहालय में इस घटना का पूरा विवरण है कि अमेरिका राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के कार्यकाल में 11 सितम्बर 2001 को संयुक्त राज्य अमेरिका पर अल-क़ायदा द्वारा समन्वित आत्मघाती हमलों की एक श्रंखला थी। और उस दिन सबेरे, 19 अल कायदा आतंकवादियों ने चार वाणिज्यिक यात्री जेट वायुयानों का अपहरण कर लिया था।अपहरणकर्ताओं ने उनमें से दो विमानों को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, न्यूयॉर्क शहर के ट्विन टावर्स के साथ टकरा दिया था, जिससे विमानों पर सवार सभी लोग तथा भवनों के अंदर काम करने वाले अन्य अनेक लोग भी मारे गए थे। इन हमलों में लगभग 3,000 लोग तथा 19 अपहरणकर्ता मारे गए थे।
यूनाइटेड एयरलाइंस फ्लाइट 93 के ब्लैक बॉक्स की रिकॉर्डिंग से पता चला कि फोन कॉल के माध्यम से यह जानने के बाद कि इसी प्रकार अपहृत किये गए विमानों को सवेरे इमारतों से टकरा दिया गया था, चालक दल और यात्रियों ने अपहरणकर्ताओं से विमान का नियंत्रण छीनने की कोशिश की थी।
इन हमलों ने पूरे संयुक्त राज्य अमेरिका में, समाचार संगठनों और हवाई यातायात नियंत्रकों में बड़े पैमाने पर भ्रम उत्पन्न कर दिया था। सभी अंतर्राष्ट्रीय नागरिक हवाई यातायात के लिए तीन दिनों के लिए अमेरिकी भूमि पर उतरने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। और जो विमान पहले से ही उड़ान में थे, उनको या तो वापस भेज दिया गया था या कनाडा अथवा मैक्सिको के हवाई अड्डों पर उतरने के लिए भेज दिया गया था।
हमले के कुछ ही घंटों के अंदर, एफबीआई (FBI) संदिग्ध विमान चालकों तथा अपहरणकर्ताओं के नाम तथा कई मामलों में निजी विवरण भी निर्धारित करने में सफल हो गयी थी। मिस्र का मोहम्मद अत्ता 19 अपहरणकर्ताओं का सरगना और विमान चालकों में से एक था।11 सितम्बर की साजिश का विचार खालिद शेख मोहम्मद से आया था, जिसने यह विचार 1996 में ओसामा बिन लादेन के समक्ष प्रस्तुत किया था।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने उस दिन की घटनाओं के बारे में, बीच के नौ दिनों में किए गए बचाव और सुधार के प्रयासों तथा उन घटनाओं की प्रतिक्रिया में उनके इरादों के बारे में, राष्ट्र को संबोधित किया था।
इसके बाद अमेरिका राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने अफगानिस्तान में आक्रमण का आदेश दिया था और दुनिया से अल-कायदा को खत्म करने का ऐलान किया था। अमेरिका ने अफगानिस्तान के साथ पाकिस्तान, यमन, सीरिया, इराक, लीबिया, मिस्र में भी आतंकवादियों पर हमले किये थे। इसके हमले के कई वर्ष बाद अमेरिका ने 2 मई 2011 को पाकिस्तान के ऐबटाबाद में ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था।
जॉर्ज डब्ल्यू बुश संग्रहालय में इस घटना का पूरा विवरण है कि 20 मार्च 2003 में अमेरिका ने जैविक हथियार होने के शक में इराक के खिलाफ युद्ध की शुरुआत कर दी थी। उस वक्त सद्दाम हुसैन इराक का राष्ट्रपति था। तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के आदेश पर अमेरिकी सेना की क्रूज मिसाइलों ने इराक की राजधानी बगदाद में कई जगहों पर हमले किए थे।
सिर्फ 21 दिनों में अमेरिका ने इराक के तमाम बड़े शहरों को अपने कब्जे में ले लिया था और इसके बाद 13 दिसंबर, 2003 को अमेरिका को सद्दाम हुसैन को पकड़ने में भी कामयाबी मिल गई थी। और 30 दिसंबर में सद्दाम हुसैन को फांसी पर लटका दिया गया था।
जॉर्ज डब्ल्यू बुश संग्रहालय में राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश का यह भाषण भी दिखाया जाता है जिसमे वे कह रहे है कि हम हर उस राष्ट्र का पीछा करेंगे, जो आतंकवादियों को सुरक्षित पनाह मुहैया कराता है। दुनिया के देशों के पास निर्णय लेने के लिए दो ही विकल्प हैं, या तो आप हमारे साथ हैं या फिर आतंकियों के साथ है।
जॉर्ज डब्ल्यू बुश संग्रहालय में इसका घटना का भी विवरण है कि अमेरिका पर हुए आतंकी हमले की घटना के बाद राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश को यह खबर कैसे दी गई थी। राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश पहले हमले की ख़बर कुछ ही समय में प्रेसिडेंट के स्टाफ तक पहुंच चुकी थी। अभी वे उधेड़बुन में ही थे कि प्रेसिडेंट तक ख़बर पहुंचाई जाए या नहीं, तभी दूसरे हमले की सूचना आ गई थी। अब प्रेसिडेंट को बताया जाना ज़रूरी हो गया था। राष्ट्रपति के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ एंड्रयू कार्ड उनके पास गए और उन्होंने प्रेसिडेंट के कान में कहा, ‘मिस्टर प्रेसिडेंट, अमेरिका इज अंडर अटैक’ अमेरिका पर हमला हुआ है।
किसी भी देश के समृद्ध इतिहास को संजोकर रखने के लिए संग्रहालय का अधिक महत्व होता है। संग्रहालय के माध्यम से नई पीढ़ियों को भी देश-दुनिया के इतिहास के बारे में जानकारी दी जाती है।अमेरिका के डलास में जॉर्ज डब्ल्यू बुश संग्रहालय उन घटनाओं को प्रदर्शित करता है, जो तब हुई थीं, जब बुश राष्ट्रपति थे।