T 20 सीरीज जीतकर वेस्ट इंडीज ने 7 वर्ष बाद द्विपक्षीय सीरीज जीती

🏏 🇮🇳 🌴

अमेरीका में फ्लोरिडा स्थित लॉडरहिल मैदान में आज रात निकोलस पूरन और ब्रैंडन किंग की धमाकेदार पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने 5 मैचों की सीरीज के 5वें और आखिरी T20 मैच में भारत को 8 विकेट से हरा दिया. इसके साथ विंडीज 5 मैचों की सीरीज 3-2 से अपने नाम करने में सफल रही. कैरेबियाई टीम ने 7 साल बाद भारत के खिलाफ T20 द्विपक्षीय सीरीज अपने नाम की. टीम इंडिया के पास सीरीज जीतकर इतिहास रचने का मौका था लेकिन हार्दिक पंड्या एंड कंपनी ने मौका गंवा दिया. पंड्या की कप्तानी में भारत ने पहली बार T20 सीरीज गंवाई है.  इससे पहले भारत ने हार्दिक की अगुआई में 15  T20 मैच खेले थे जिनमें से उसे 10 में जीत मिली थी जबकि 4 में हार का सामना करना पड़ा था. एक मुकाबला टाई रहा था.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज की शुरुआत अच्छी नही रहीं. कुल स्कोर में अभी 12 रन ही जुड़े थे कि अर्शदीप सिंह ने काइल मेयर्स को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया. उन्होंने 5 गेंदों पर 10 रन बनाए. इसके बाद ब्रैंडन किंग को निकोलस पूरन का साथ मिला. दोनों ने बेहतरीन बैटिंग की. पूरन 35 गेंदों पर 47 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने किंग के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 107 रन जोड़े. विंडीज ने 12 गेंद बाकी रहते 2 विकेट पर 171 रन बनाए. ब्रैंडन किंग ने 55 गेंदों पर नाबाद 85 रन बनाए. शाई होप नाबाद 22 रन बनाकर लौटे. विंडीज ने 2016 के बाद भारत के खिलाफ पहली बार T20 बाइलेट्रल सीरीज जीती है।

इससे पहले, सूर्यकुमार यादव (61 रन) के सीरीज में दूसरे अर्धशतक की मदद से भारत ने बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के बावजूद 9 विकेट गंवाकर 165 रन बनाए. सूर्यकुमार ने 45 गेंद की पारी के दौरान चार चौके और तीन छक्के जड़े. पारी के दौरान बारिश की आंख मिचौली होती रही जिससे दो बार मैच थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत निराशाजनक रही. उसने पहले दो ओवर में अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए. लेफ्ट आर्म स्पिनर अकील हुसैन ने पहले ओवर में यशस्वी जायसवाल (05) और दूसरे ओवर में शुभमन गिल (09) के विकेट लेकर भारत को दोहरे झटके दिए▪️

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *