लक्सर : इंटरनेट मीडिया पर परवान चढ़े प्यार के बाद युवक को शादी करना भारी पड़ गया। शादी के बाद पता चला कि युवक ने जिसे लड़की समझकर शादी की है वह तो थर्ड जेंडर (किन्नर) है। आरोप है कि अब शादी तोड़ने के बदले वह युवक से बीस लाख की रकम मांग रहा है।

अनजान फोन नंबर से आई काल

लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के पास पिछले दिनों अनजान फोन नंबर से काल आई, काल किसी युवती की थी। जिसके बाद दोनों के बीच बातों का सिलसिला शुरू हो गया।

युवक ने जताई शादी की इच्‍छा

युवती ने खुद को हरियाणा के हिसार की निवासी बताया। लंबे समय तक चले बातचीत के सिलसिले के बाद युवती ने युवक से शादी की इच्छा जताई। जिस पर दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया।

शादी के बाद चला पता किन्‍नर के बारे में

इसके बाद दोनों ने लक्सर के एक मंदिर में शादी रचा ली। शादी के बाद युवक पत्नी को अपने घर ले गया। लेकिन, बाद में युवक को पता चला कि जिस युवती को वह पत्नी बनाकर घर लाया है, वह तो थर्ड जेंडर (किन्नर) है।

शादी तोड़ने के लिए मांग रहा बीस लाख रपये

उसने सर्जरी कराकर लिंग परिवर्तन कराया हुआ है। इससे पहले वह युवक था। आरोप है कि अब वह शादी तोड़ने के बदले युवक से बीस लाख रुपये की मांग कर रहा है। इससे पहले भी वह एक अन्य युवक के साथ ऐसा कर चुका है।

पुलिस कर रही है मामले की जांच

कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। इसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *