न तो बारात पहुंची और न ही दूल्हा। थक हारकर दुल्हन ने रविवार सुबह महिला हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर मदद की गुहार लगाई। शनिवार की रात बीजपुर बाजार निवासी पुत्री की बारात गोरखपुर से बाजार स्थित अग्रवाल धर्मशाला में आने वाली थी।

शोभायात्रा के स्वागत की पूरी तैयारी कर ली गई थी। तंबू गाड़ा गया, मंडप सजाया गया, जमला के लिए मंच तैयार हो गया। डीजे बज रहा था, खाना-पीना शुरू हो गया। परिजन आ चुके थे, शाम तक सब कुछ सामान्य था। धीरे-धीरे समय बीतता गया लेकिन बारात का पता नहीं चल सका।

देर रात बारात नहीं आई तो लड़की के पिता ने दूल्हे के फोन पर कॉल कर दी। दूल्हे ने कहा आने में अभी वक्त लगेगा। रात 9 बजे तक पहुंच जाएंगे, लेकिन बारात रात 10 बजे तक नहीं आई, फिर फोन किया, फिर रात 12 बजे तक आने को कहा, लेकिन बारात दूल्हे के साथ नहीं आई। पूरी रात पहुँचें।

अग्रवाल प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह दलबल के साथ धर्मशाला पहुंचे। जब मामले की पूरी जानकारी ली गई तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। पुलिस ने बताया कि दुल्हन की सौतेली मां पूजा गोरखपुर के युवक से इंटरनेट मीडिया इंस्टाग्राम पर संपर्क में आई।

दुल्हन की मां को युवराज पसंद आ गए और इंस्टाग्राम के जरिए बातचीत शुरू हो गई। इस बीच दुल्हन की मां ने अपनी सौतेली बेटी की शादी की बात युवक के सामने रख दी. युवक मान गया। सब कुछ फोन पर ही हो गया था, फोन पर ही शादी की डेट फिक्स हो गई थी।

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह ने बताया कि दुल्हन या उसकी मां की ओर से थाने में कोई लिखित बयान नहीं दिया गया है, हालांकि उन्होंने बिना दूल्हे से पूछताछ किए शादी की तारीख तय करने की गलती स्वीकार की है.

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *