कौशाम्बी/प्रशान्त कुमार मिश्रा
जो दोस्त और भाई हमारे साथ जुड़ते है, उनकी दुआ ही हमारे लिए सबसे बड़ा अवार्ड है- सोनू सूद
कौशाम्बी|अभिनेता सोनू सूद ने जिस तरह से कोविड के दौरान परेशान लोगों की मदद की, वो रियल हीरो बनकर उभरे। इसके बाद दुनिया उनकी दीवानी हो गई, लेकिन सोनू सूद भी एक युवक के दीवाने हो गए है। वो है कौशांबी ज़िले के एक छोटे से गाँव उस्मानपुर के रहने वाले शाहरुख सिद्दीकी, जिनकी शायरी ने सोनू सूद को अपनी ओर कुछ इस तरह खिंचा की उन्होंने खुद इस शायर को बुला कर गले से लगाया। इतना ही नही उन्होंने कौशांबी के लोगो को एक बड़ा सरप्राइज भी देने का वादा भी किया। शाहरुख अपने शायरी के माध्यम से सोनू सूद के लिए सरकार से पद्मश्री की मांग भी की, हालांकि इस पर खुद सोनू सूद ने कहा कि आप जैसे दोस्त और भाई हमारे साथ जुड़ते है, उनके दिल से जो दुआ निकलती है उससे बड़ा कोई अवार्ड नही होता है। इससे बड़ा कोई पद्मश्री नही।
Byte– शाहरुख सिद्दीकी– शायर
" "" "" "" "" "