नेताजी की जयंती पर तीन घंटे मानव श्रृंखला बनाकर खड़े रहे छा़त्र

रिपार्ट :- सचिन त्यागी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती पर सोमवार को सड़क सुरक्षा का संदेश देने के लिए मानव श्रंृखला बनायी गयी। जिसमें हजारों स्कूली छात्रों के साथ विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों सामाजिक संगठनों ने हिस्सा लिया। एक साथ हजारों लोगों ने यातायात नियमों के पालन की शपथ ली।


बागपत जिले में सोमवार को प्रशासन ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती यातायात जागरूता के रूप में मनायी है। प्रशासन द्वारा 23 किमी लम्बी मानव श्रंखला बनाकर एक बड़ा संदेश दिया गया है। सुबह नौ बजे से मानव श्रंखला बनाने के लिए स्कूली बच्चें सड़क पर पहुंच गये और मानव श्रंृखला बनायी। करीब एक बजे जिलाधिकारी राजकमल यादव, एसपी नीरज कुमार जादौन, एडीएम, एएसपी आदि ने मवीकला पहंुचकर मानव श्रृंखला का शुभारंभ किया। मवीकलां गांव से लेकर शाहपुर बड़ौली के माउंट लिटरा स्कूल तक करीब 23 किमी तक यह मानवश्रृंखला बनायी गयी थी। जिसमें सरकारी गैर सरकारी स्कूलों के छात्रों, मजदूर संगठनों, सामाजिक संगठनों, सरकारी कर्मचारियों के साथ सफाई कर्मचारी भी शामिल हुए। जिलाधिकारी ने इस मानव श्रंृखला का दौरा किया और श्रंृखला में मौजूद लोगों से मुलाकात कर उनका उत्साह वर्धन किया।
स्वछता का भी संदेश
मानव श्रृंखला के दौरान बांटे गये संदेश पत्रों से नेशनल हाईवे 709 बी पर कूड़ा फैल गया। सड़क पर कागज ही कागज के टूकड़े दिखायी देने लगे। सरूरपुर गांव में मानव श्रृंखला बनाने के लिए पहुंचे एससी बोस स्कूल के छात्रों ने सफाई अभियान चलाकर स्वछता का भी संदेश दिया।
तीन घंटे खड़े रहे छा़त्र
मानव श्रृंखला बनाने के लिए सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के छात्र सुबह नौ बजे से पहुंचना आरंभ हो गये थे। एक बजे तक वह शपथ दिलाए जाने का इंतजार करते रहे। बच्चे कभी थक कर बैठ जाते तो कभी खड़े हो जाते। उनके पानी और खाने की व्यवस्था का भी इंतजाम अध्यापकों द्वारा किया गया। जिलाधिकारी के द्वारा उनके पास पहुंचने पर छा़त्रों ने राहत क सांस ली।
पुलिस के रहे इंतजाम दौड़त रहे अफसर
मवीकला गांव से लेकर शाहपुर बडौली गांव तक मानव श्रृंखला की सुरक्षा की गयी। नेशनल हाईवे 709बी की एक साईड़ बंद कर दी गयी। सीओ, एसडीएम, तहसीलदार, थानेदार लगाकर मानव श्रृंखला की सुरक्षा को देखते रहे।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *