आपने कई बार अनोखी लव स्टोरी सुनी होगी, जिसमें प्रेमी-प्रेमिका साथ रहने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं. कभी कोई सात समंदर पार कर अपने प्यार के लिए आता है तो कभी कोई घर छोड़कर भाग जाता है ताकि उसे प्यार मिल सके. झारखंड से ऐसी ही अजीबोगरीब लव स्टोरी सामने आ रही है. जहां, अपने प्यार को पाने के लिए गर्लफ्रेंड अपने ब्वॉयफ्रेंड के घर के बाहर जाकर ही धरना पर बैठ गई. बाघमारा के राजगंज थाना अंतर्गत महेशपुर बस्ती में एक 20 साल की युवती प्रेमी के घर के दरवाजे पर 50 घंटे से धरने पर बैठी हुई है. युवती से जब इस बारे में बात की गई तो उसने बताया कि महेशपुर निवासी युवक उत्तम पटेल जिससे उसका पिछले चार वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

प्यार के लिए धरने पर बैठी गर्लफ्रेंड

इस कड़ाके की ठंड में भी युवती रातभर उसके दरवाजे पर ही बैठी रही और उत्तम के घरवालों ने अबतक दरवाजा नहीं खोला है और ना ही उसकी सुध ली है. पड़ोसियों द्वारा जब उस युवती की कुछ मदद की जाती है तो उत्तम के घरवाले उन पड़ोसियों को बुरा- भला कहते हैं. वहीं पीड़ित युवती की मानें तो स्थानीय राजगंज थाना से भी सहयोग मिलने के बजाय फटकार मिली. जिसके चलते उसने यह रास्ता अपनाया. फिलहाल मामले में किसी तरह की सुनवाई नहीं हुई है और युवती धरने पर ही बैठी हुई है.

प्रेमी ने किया शादी से इंकार

पिछले महीने जब गर्लफ्रेंड ने प्रमी से शादी की बात की तो उसने खरमास का बहाना बना दिया और शादी टाल दी. जब खरमास बीता तो उत्तम ने अपनी प्रेमिका का नंबर ही ब्लॉक कर दिया, जिससे परेशान हो कर युवती को घर के दरवाजे पर बैठना पड़ा. जानकारी के मुताबिक, युवक उत्तम भी घर से फरार है.

शादी कराओ, तभी कुछ खाऊंगी

प्रेमिका लड़की की मांग है कि उत्तम से उसकी शादी कराओ और उसे घर में रहने की जगह दी जाए तभी वो कुछ खाएगी पिएगी. मगर, उत्तम के घरवाले लड़की को घर में घुसने भी नहीं दे रहे हैं. लड़की पिछले 50 घंटो से उत्तम के घर के बाहर धरने पर बैठी है. मामले जानकारी मिलते ही स्थानीय मुखिया और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और लड़की को समझाने की कोशिश की. लेकिन, लड़की कुछ सुनने को तैयार नहीं है. बहुत समझाने बुझाने के बाद मुखिया की पहल पर उसने खाना खाया.

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *