मुजफ्फरनगर।गांव रोहाना में होगा छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़- जिम्मेदार कौन
गांव रोहाना मार्ग पर बनाये जा रहे शराब के ठेके का भारी विरोध,
गांव रोहाना में आज देर शाम हुई मीटिंग में ग्रामीणों ने निर्णय लिया हम किसी भी हालत में गांव की सड़क पर शराब के ठेके को नहीं खुलने देंगे
रोहाना खुर्द,कला के मैन रास्ते पर बनाये जा रहे शराब के ठेके का ग्रामीणों ने भारी विरोध जताकर कड़े शब्दों में आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
ग्रामीणों का कहना है जिस रास्ते पर शराब के ठेके बनाये जा रहे है उस रास्ते से अमृत इंटर कॉलेज, रेड रोज पब्लिक हाई स्कूल व हिमालय पब्लिक स्कूल के हजारो छात्र-छात्राये पैदल आते-जाते है। तथा शराब के ठेके खुलने से छात्र-छात्राओं को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ेगा।
गांव रोहाना खुर्द, रोहाना कला व रोहाना कस्बे के बीच की दूरी 1 किलोमीटर होने के कारण दोनो गांव के ग्रामीण पैदल आते जाते रहते है।
महिलाएं करती है मॉर्निंग वॉक
दोनो गावो की महिलाएं इस रास्ते पर शाम व सवेरे को निडर होकर अकेली अकेली घुमने फिरने आती है।
गौशाला व स्कूल 100 मीटर पर बनाये जा रहे शराब के ठेके से दूरी की बात करे तो एक और तो 100 मीटर की दूरी पर हिमालय पब्लिक स्कूल खुला हुआ है। वही दूसरी और 100 मीटर की दूरी पर गौशाला बनी हुई है।
ग्रामीणों ने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि अधिकारीगण जल्द से जल्द इस मामले पर संज्ञान नही लेते तो दोनो गावो के समस्त ग्रामीण महिलाओं संग सड़क पर उतर कर बड़ा आंदोलन करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी स्वयं शासन प्रशासन की होगी।
आज मुख्य रूप से मीटिंग में डॉक्टर अश्वनी त्यागी, संजीव भारद्वाज ,सत्यवीर मास्टर जी ,सुभाष प्रधान , अशिवनी त्यागी सोनू प्रधान ,अमित उर्फ टांटू ,आलम सिंह ,अमित ,ललित त्यागी, टिंकू त्यागी ,मुकेश नंबरदार ,नीरज त्यागी ,योगेश त्यागी, टिनू प्रधान , शिवांक त्यागी आदि उपस्थित रहे।।
" "" "" "" "" "