बरेली। जनरथ बस को रात के अंधेरे में सुनसान जगह पर रोककर मुस्लिम यात्रियों को नमाज पढ़वाने वाले रोडवेज के चालक को निलंबित कर दिया गया है। परिचालक की संविदा समाप्त कर दी गई है। आरएम के निर्देश पर बरेली डिपो के एआरएम संजीव श्रीवास्तव ने सोमवार को यह कार्रवाई की।

बरेली डिपो की जनरथ बस (यूपी 32 एनएन 0330) शनिवार रात 7:30 बजे सवारियां लेकर सेटेलाइट बस स्टैंड से कौशांबी के लिए रवाना हुई थी। बस पर नियमित चालक केपी सिंह और संविदा परिचालक मोहित यादव तैनात थे। बरेली से निकलने के बाद चालक-परिचालक ने रामपुर से पहले सुनसान जगह पर बस को रोक दिया था। काफी देर तक बस न चलने पर यात्रियों ने इसका कारण पूछा तो पता लगा कि दो मुस्लिम यात्री उतरकर बीच सड़क पर नमाज पढ़ रहे हैं।

इस पर अन्य यात्रियों ने हंगामा किया था। रात के अंधेरे में कहीं पर भी बस रोक देने की मंशा पर सवाल उठाए थे। आरोप लगाया कि किसी वारदात को अंजाम देने का षड़यंत्र भी हो सकता है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सतेंद्र नाम के यात्री ने वायरल कर दिया था। ट्विटर के जरिये परिवहन निगम के एमडी से शिकायत की गई थी। इस पर आरएम दीपक चौधरी के निर्देश पर सोमवार को चालक और परिचालक पर कार्रवाई की गई।
इंप्लाइज यूनियन ने जताया रोष, कहा एकतरफा कार्रवाई

यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय मंत्री रविंद्र पांडेय ने कार्रवाई को एकतरफा बताते हुए रोष जताया। कहा कि एमडी का आदेश है कि किसी भी मामले में कार्रवाई से पहले आरोपी का पक्ष भी सुना जाना चाहिए। कई बार यात्री चालक-परिचालक पर दबाव बनाकर बस रुकवा लेते हैं। इस मामले में भी ऐसा हो सकता है।

जनरथ बस रास्ते में रोक कर बीच सड़क पर नमाज पढ़वाने के मामले में शिकायत मिलने के बाद चालक को निलंबित किया गया है। परिचालक की संविदा समाप्त कर दी गई है। – संजीव श्रीवास्तव, एआरएम- बरेली डिपो

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *