✒️सचिन त्यागी
जिले में नफरत खत्म करने लिए एसपी की पहल
विवादों को सुलझाने निकली खाकी
जिले में क्राईम खत्म करने लिए बागपत पुलिस ने पहल की है। रविवार को जिले भर के बीट कांस्टेबल, लेखपाल, चैकीदार, ग्रामपंचायत अधिकारी को पुलिस लाईन बुलाया गया है। इनके माघ्यम से विवादों के कारणों पर चर्चा होगी। साथ ही सभी कर्मचारियों का आपसी परिचय कराकर जिले भर के विवादों को कम करने पर कार्य किया जाएगा।
बागपत जिले में अधिकांश बदमाश ऐसे रहे है जिनको अपने पारिवारिक झगड़ों के कारण कानून को हाथ में लेना पड़ा। इसमें सबसे प्रमुख कारण जमीनी विवाद रहे है। जमीन की खातिर एक दूसरे का खून बहाया गया। यह विवाद आज भी बागपत की धरती को लाल कर रहे है। लेकिन ऐसे विवादों को कम करने के लिए बागपत एसपी नीरज कुमार जादौन ने पहल की है। पुलिस चाहती है कि जमीनी मामलों को आपसी सहयोग से निब्टाया जाए ताकि पुलिस का बोझ कम हो और समाज में प्यार बढे। इस पहल के चलते रविवार को बागपत पुलिस ने सबसे पहले जिले भर के बीट कांस्टेबल, लेखपाल, चैकदार, ग्रामपंचायत अधिकारीयों को पुलिस लाईन में बुलाया है। एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि इन सभी को बुलाकर सबसे पहले सभी का आपसी परिचय कराया जाएगा। ताकि आपसी सहयोग में ये लोग मुख्य भुमिका निभा सके।
विवाद करेंगे चिन्हित होगी प्रभारी पैरवी
रविवार को होने वाली इस बैठक के बाद सभी संबंधित कर्मचारियों को विवाद चिन्हित करने का काम दिया जायेगा। सभी विवादों को अलग-अलग श्रेणी में चिन्हित कर उनका निस्तारण कराने का काम होगा। इस पहल का उद्धेश्य विवादों के कारण होने वाली समाजिक नफरत को खत्म करना है। ताकि आपसी भाईचारे को बढाया जा सके।