सपा ने हर्षोल्लास से मनाई महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री की जयंती

मुजफ्फरनगर।देश की आजादी के अहिंसा के महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर सपा कार्यालय पर आयोजित विचार गोष्ठी में उनको नमन किया गया।
विचार गोष्ठी की अध्यक्षता नि० सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व संचालन नि० सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन द्वारा किया गया।
विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए नि० सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अहिंसा के मंत्र से ही देश की आजादी का आंदोलन जन आंदोलन बनकर उभरा तथा लगातार महात्मा गांधी के अहिंसा के जरिए किए गए आंदोलन से अंग्रेज पूरी तरह बेबस हुए तथा देश की आजादी का मार्ग प्रशस्त हुआ। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री को नमन करते हुए कहा की देश के गरीबी के हालात तथा भारत पाकिस्तान युद्ध में उनके द्वारा लिए गए अदम्य साहस के फैसलों से भारत को पाकिस्तान पर बड़ी जीत मिली तथा देश को अनाज के संकट से भी पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने देश को उबारा उनके नारे ‘जय जवान जय किसान” ने देश को नई दिशा दी। सपा कार्यालय पर आयोजित विचार गोष्ठी में पूर्व प्रत्याशी मीरापुर हाजी लियाकत अली, सपा जिला उपाध्यक्ष विनय पाल पूर्व प्रमुख, साजिद हसन, विधानसभा अध्यक्ष पुरकाजी सत्यवीर त्यागी, नि० जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी संदीप धनगर,युवा सपा नेता रोहन त्यागी आदि ने भी विचार प्रकट किए। कार्यक्रम में राम धुन गाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सपा नेता सोमपाल सिंह भाटी,अंजुम कमाल,अन्नू कुरेशी सभासद, प्रधान शाह रजा नकवी, सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूरहसन सलमानी,सपा यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक,सावन कुमार एडवोकेट, डॉ काज़ी खुर्रम,संजीव लाम्बा, दिलशाद प्रधान,पवन पाल,सचिन पाल,रवि कुमार, फिरोज पप्पू, अहसान अंसारी, सागर कश्यप,राशिद जैदी, जॉनी आर्य,नदीम राणा,शहजाद मैम्बर, अनुराग पॉल आदि मौजूद रहे।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *