अनुज त्यागी (राजसत्ता पोस्ट)
मुंबई। भारत के मोस्ट आतंकी रहे और 1993 के मुंबई धमाकों के दोषी याकूब मेमन की कब्र को मजार में बदलने और भव्य सौंदर्य व महिमामंडन का कार्य किया गया है इस पर सियासी अखाड़ा बन गया है महाराष्ट्र पिछली उधव ठाकरे महा विकास आघाडी गठबंधन में सरकार के दौरान यह कार्य हुआ है,वही महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ भाजपा गठबंधन सरकार पिछली उधर सरकार पर इस मामले को लेकर आपके आक्रमक हो रही है, वहीं शिवसेना के प्रवक्ता आंनद दुबे का कहना है उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा आखिर याकूब मेमन को समुद्र में क्यों नहीं दफनाया गया जिन्होंने यह कार्य किया है उन पर कार्रवाई होनी चाहिए, वहीं पर देश के कई मुस्लिम संगठन भी अपना विरोध कर रहे हैं उनका कहना है एक आतंकी को कैसे मजार बनाकर महान बताने का कार्य किया गया है जिसने हर कार्य किया है उस पर कार्रवाई होनी चाहिए,
भाजपा नेता राम कदम ने ट्वीट किया, ‘उधव ठाकरे मुख्यमंत्री थे। उस काल में मुंबई में पाकिस्तान के इशारे पर 1993 में बंब कांड करने वाला खूंखार आतंनवादी याकूब मेमन की कबर मझार में तब्दील हो गई। यही है इनका मुंबई से प्यार, यही इनकी देश भक्ती? उधव ठाकरे समेत शरद पवार तथा राहुल गांधी माफी मांगे मुंबई की जनता की।’
बता दे 1993 के मुंबई बम धमाकों में 257 लोग मारे गए थे, जबकि 713 गंभीर रूप से घायल हुए थे। इस तबाही में 27 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति नष्ट हो गई थी। इन धमाकों की चीखें पूरे देश में सुनाई दीं।
याकूब अब्दुल रज्जाक मेमन को 30 जुलाई 2015 को नागपुर सेंट्रल जेल में फांसी दे दी गई थी,आतंकी याकूब मेमन के अंतिम संस्कार में कई हजार की भीड़ उसके जनाजे में रही थी उसको एक राष्ट्रीय हीरो जताने की कोशिश की गई थी उसके भाई टाइगर मेमन भी सिलसिलेवार धमाकों में मुख्य आरोपी है।
" "" "" "" "" "