उत्तराखंड की नौकरशाही से बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड की सीनियर आईएएस अधिकारी ने वीआरएस मांगा है। उनके इस फैसले को लेकर जहां नौकरशाही में तमाम तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है। वहीं उन्होंने स्वास्थ्य कारणों के कारण वीआरएस लेने की वजह बताई है। दूसरी ओर लोक निर्माण विभाग उत्तराखंड के प्रमुख अभियंता दीपक कुमार यादव को 6 माह के लिए सेवा विस्तार दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार देहरादून 1990 बैच की वरिष्ठ आईएएस अफसर अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार ने स्वास्थ्य कारणों से वीआरएस मांगते हुए अब नौकरी न करने का निर्णय लिया है। बताया जा रहा है कि अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार बीते लंबे अरसे से बीमार चल रही है। उत्तराखंड की  नौकरशाही में वरिष्टता के क्रम में वो तीसरे नंबर पर आती है। माना जा रहा है की उनका वीआरएस जल्द मंजूर हो सकता है। बताया जा रहा है कि मनीषा पंवार कई अहम जिम्मेदारी निभा चुकी है। वह हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है।

वहीं दूसरी ओर बताया जा रहा है कि लोक निर्माण विभाग उत्तराखंड के प्रमुख अभियंता दीपक कुमार यादव को 6 माह के लिए सेवा विस्तार मिल गया है। बताया जा रहा है कि वह सेवानिवृत हो रहे थे लेकिन बद्रीनाथ केदारनाथ धाम के निर्माण कार्यों और मानस खंड में विभिन्न कार्यों में उनकी आवश्यकता को बताते हुए 6 माह का सेवा विस्तार दिया गया है। पीडब्लूडी सचिव पंकज पांडेय ने इसके आदेश जारी किए है। जारी आदेश में लिखा है कि 6 माह से भी पहले यह कार्यकाल समाप्त हो सकता है लेकिन इसके लिए एक माह की लिखित सूचना अथवा इसके बदले में वेतन और भत्ते देकर इस अवधि को भी घटाया जा सकता है।

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *