लखनऊ (राजसत्ता पोस्ट) विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के आर ए एल सी परिषर लखनऊ में दिव्यांगों हेतु एक समारोह का आयोजन किया जिसमें दूर-दूर के तमाम समाज से भी संस्थाओं ने हिस्सा लिया इसी क्रम में विगत कई वर्षों से चिकित्सा क्षेत्र में सेवा के प्रति संकल्पित और परिसर में कार्यरत सम्राट विक्रमादित्य सेवा संस्थान द्वारा भी दिव्यांग जनों का सम्मान और अनुदान किया गया, विक्रमादित्य सेवा संस्थान द्वारा बाराबंकी की अनु विश्वकर्मा को एक व्हीलचेयर एवं एक बैसाखी तथा गोरखपुर की सुधा पासवान को एक व्हीलचेयर एक बैसाखी के साथ-साथ मो0 रसाद बाराबंकी, संतोष अवस्थी बहराइच, संजय तिवारी उन्नाव को एक-एक बैसाखी प्रदान किया गया, जिसको कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं अस्थि शल्य विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव जी ने दिव्यांगजनों को देकर सम्मानित किया, सम्राट विक्रमादित्य सेवा संस्थान के महासंगठन मंत्री ओमप्रकाश पांडे जी ने विकलांगों की सेवा हेतु आज ही माननीय मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किए गए, परिषर के सीएमएस एवं पी एम आर विभाग के अध्यक्ष डॉ अनिल गुप्ता को कार्यक्रम में आने पर पुष्प कुछ देकर उनका सम्मान एवं बधाई दिया।संस्थान के सचिव आनन्द पांडेय जी ने बताया प्रतिवर्ष विभाग द्वारा विश्व विकलांग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसमें संस्थान भी सामाजिक सहयोग से दिब्यांगो के प्रति अपने दायित्व का समर्पण करता रहा है,

कार्यक्रम में संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष राधेश्याम सचदेवा जी सहसचिव अजय सक्सेना जी, सेवा भारती के प्रांत के उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल जी अनुपम श्रीवास्तव जी डॉ0संजय गुप्ता जी सतीश जी धीरेंद्र जी,कुलदीप जी,प्रियांशु एवं प्रशांत पांडेय यश आदि अनेक करकटा उपस्थित रहे ।।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *