लखनऊ।सम्राट विक्रमादित्य सेवा संस्थान द्वारा आज किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के लिंब सेंटर में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर विशाल खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया जिसमें सेवा व्रतियों, चिकित्सकों, तीमारदारों सहित समाज के अन्य करीब 1500 लोगों ने प्रसाद लाभ प्राप्त किया, सम्राट विक्रमादित्य सेवा संस्थान द्वारा लखनऊ के समस्त सरकारी चिकित्सालय में सेवा का कार्य विगत 5 वर्षों से संचालित किया जा रहा है जिसमें हर मकर संक्रांति पर खिचड़ी भोज का भी कार्यक्रम सेवा संस्थान आयोजित कराती आ रही है, इसी क्रम में आज भी सुबह 11:30 बजे से विशाल खिचड़ी भोज की शुरुआत कैंपस के डीएमएस एवं पीएमआर विभाग के अध्यक्ष डॉ अनिल गुप्ता, ऑर्थोपेडिक के विभाग अध्यक्ष डॉ0आशीष कुमार रेडियोडायग्नोसिस के अध्यक्ष डॉ अनित परिहार,डॉक्टर दिलीप डॉ0 अजय पटवा एवं संस्थान के अध्यक्ष व सिविल के डायरेक्टर डॉ0 नरेंद्र अग्रवाल जी के कर कमलों से भारत माता एवं राम दरबार तथा सम्राट विक्रमादित्य के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके कियाl विशिष्ठ अतिथि के रूप में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संदीप बंसल ,मुकेश मर्चेंट एवं सहकार भारती के प्रदेश संगठन प्रमुख अरुण कुमार सिंह उपस्थित रहे, सुबह 11.30 से ही पूजन के उपरांत अगंतुको खिचड़ी चटनी पापड़ और गजक वितरण किया जाता रहा,जिसको संचालित कराने में विभाग के बलराम श्रीवास्तव ,फरहा, इं0 शैलेंद्र डॉ0 अतुल मिश्रा,प्रियांशु पांडेय,यश आदि प्रमुख रूप से लगे रहे,संस्थान के महासंगठन मंत्री ओमप्रकाश पांडेय जी ने बताया कि इस पावन पर्व पर समाज के हर अंग के लोग समभाव से उपस्थित होकर एकता और सौहार्द के मंत्र से खुद को सरोबार करते हैं , कार्यक्रम में केजीएमयू के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 बी.के.ओझा , डॉ0 सूर्यकांत,प्लास्टिक सर्जरी के अध्यक्ष डॉ0 बिजय कुमार, डॉ0 विजय कुमार (ऑनकोलॉजी) एवम डॉ संजय गुप्ता जी ने प्रसाद ग्रहण किया, संस्थान के सचिव आनंद पांडेय जी ने बताया की संस्थान प्रदेश के समस्त सरकारी चिकित्सालयों में सेवा कार्य करने को कृतसंकल्पि है,और इसके लिए इस तरह के सामरिक आयोजन आवश्यक हैं l आयोजन में कर्मचारी संघ के प्रदीप गंगवार,स्थाई अधिवक्ता गिरीश सिंहा,सेवा भारती के सुधीर गुप्ता,सतीश कुमार,उमाशंकर, आकाश पांडे अजय सक्सेना,चीफ ऑप्टोमेट्रिस्ट एस.एम. शुक्ला एवं अश्वनी आदि उपस्थित रहे।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़ें