अनुज त्यागी

मुज़फ्फरनगर/मेरठ:-मीडिया में भाजपा की रालोद के साथ गठबंधन पर चल रही खबरों पर राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित जाखड़ ने राजसत्ता पोस्ट से बातचीत करते हुए बताया जो मीडिया में इस तरह की गठबंधन को लेकर खबर चल रही है वह बे बुनियाद है इस तरह की खबरें सभी चुनाव से पूर्व पहले से ही होती आई है जिसमें कोई सत्यता नहीं होती है ऐसी ही खबरें 2019 के लोकसभा चुनाव में और 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में भी मीडिया पर चली थी, भाजपा के द्वारा कोई भी ऐसा कार्य नहीं किया गया है जिसकी मांग रालोद करती है जिसको हम यह मानकर गठबंधन कर ले कि हमारी मांगे भाजपा के द्वारा पूरी की गई है किसानों के गन्ना भुगतान का 14 दिन का समय हो या फिर MSP का मुद्दा हो या फिर किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न देने की मांग को, जाट आरक्षण को पुनः लागू करना हो , लखीमपुर घटना में संलिप्त मंत्री टेनी की बर्ख़ास्तगी हो और किसानों को मुआवज़े की पूर्ति हो ,महँगी बिजली को सस्ता करना हो
हाई कोर्ट बेंच पश्चिम में हो,किसान आंदोलन के स्थगन के दौरान हुए समझौते में एक भी शर्त अभी तक पूरी नहीं हुई
अग्निवीर योजना को तत्काल प्रभाव से ख़त्म कर रेगुलर भर्ती हो,भाजपा राष्ट्रीय लोकदल की लोकप्रियता से इस समय घबराई हुई है जो इस तरह की खबरें मीडिया में चल रही है हम इस तरह की गठबंधन की बातों का खंडन करते हैं।।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *