Breaking news
सीपी आगरा प्रीतिंदर सिंह के नेतृत्व वाली टीम एवं एसटीएफ की संयुक्त कार्यवाही में ईनामी बदमाश विनय श्रोतिया को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया,ढेर हुए बदमाश पर कई दर्जन थे मुकदमे कायम
फरार विनय श्रोतिया को एनकाउंटर में मार गिराया।
STF और विनय श्रोतिया के बीच हुई थी मुठभेड़।
दोनों तरफ से चली कई राउंड गोलियां।
मुठभेड़ में विनय श्रोतिया के लगी गोली,डाक्टरों ने किया मृत घोषित,50 हजार का इनामी था विनय।
विनय श्रोतिया के पास से एक पिस्टल और एक तमंचा बरामद।
पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ था बदमाश विनय श्रोतिया।
पेशी पर दीवानी न्यायालय से फरार हुआ था कुख्यात।
जनपद आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र के अकबरा के पास हुई मुठभेड़।
अभी खबर विस्तार पूर्वक अपडेट की जा रही है ।।
मृतक बदमाश विनय का फाइल फोटो
" "" "" "" "" "