धरना लंबा चलेगा जिस दिन थक जाओ उस दिन बता देना बोले राकेश टिकैत

अनुज त्यागी/राजसत्ता पोस्ट

मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में भारतीय किसान यूनियन के चल रहे धरने में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत ने बुधवार को बोलते हुए कहा यह धरना लंबा चलेगा,जब तक उत्तर प्रदेश में किसानों को कंपनसेशन नहीं मिलता जब तक यह धरना चलेगा हरियाणा पंजाब में मिला है मुकदमे खत्म हुए हैं लेकिन यहां पर एक भय का माहौल पैदा किया जा रहा है,बुढाना के भैसाना शुगर मिल को किसान मिल बंद करेगा उसका गन्ना यहां पर लेकर आएगा डीएम उसके गन्ने को दूसरे मिल में डलवाने की व्यवस्था करें,प्रधानमंत्री बोलते हैं देश डिजिटल की ओर जा रहा है हमने प्रधानमंत्री की बात मान ली लेकिन हम भैसाना शुगर मिल को गन्ना नहीं देंगे अन्य शुगर मिल को देंगे गन्ने के भुगतान जिम्मेदारी की जिमेदारी है,जिन शुगर मिल में गन्ना घटतौली पकड़ी गई है उन पर भी जुर्माना होना चाहिए ओर रिकवरी होनी चाहिये,हरियाणा पंजाब के किसान यहां पर नहीं आएंगे अगर हमें जरूरत लगेगी तो उनकी मदद ली जाएगी,बिजली घोषणा पत्र में कही गई थी मुफ्त देंगे नहीं देते हैं तो जैसे पहले चल रहा था वैसे ही होनी चाहिए और चोर बिजली के बिजली मोटर,मीटर ,स्टार्टर चोरी कर रहे हैं। पत्रकारों के यह पूछे जाने पर अगर सरकार कंपैशन देती है तो क्या धरना खत्म हो जाएगा इसके विषय में राकेश टिकैत ने कहा यह बात में सोचा जाएगा!!

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *