हरिद्वार।रावली महदूद से ग्राम प्रधानी का चुनाव लड रहे पूर्व प्रधान प्रमोद पाल ने इंसानियत की एक मिसाल कायम बीते 2 दिन पहले महादेवपुरम के डायरेक्टर पिंटू त्यागी की अचानक से तबियत बिगड़ गई तो प्रधान प्रत्याशी प्रमोद पाल ने अपना चुनाव प्रचार तुरंत छोड़ते हुए बिल्डर पिंटू त्यागी को हॉस्पिटल लेकर पहुंचे निजी हॉस्पिटल पहुंचने पर चिकित्सक ने बताया अगर कुछ समय भी देरी हो गई होती तो मामला गंभीर हो सकता था पिंटू त्यागी को माइनर हार्ट अटैक आया था जिसके बाद दिन भर प्रमोद पाल पिंटू त्याग के साथ हॉस्पिटल में रहे शाम के समय हरिद्वार से उन्हें हायर सेंटर पर जाने की सलाह दी गई जिसके बाद पिंटू त्यागी को उनके परिजन मुजफ्फरनगर रेफर करा कर ले गए लेकिन प्रधान प्रत्याशी प्रमोद पाल अपना चुनाव प्रचार बिल्कुल छोड़कर पिंटू त्यागी के हिसाब मुजफ्फरनगर चले गए जहां 2 दिन बाद पिंटू त्यागी के स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद पिंटू त्यागी के निवेदन पर प्रमोद पाल वापस हरिद्वार लोटे, वास्तव में रावली महदूद से प्रधानी का चुनाव लड़ रहे प्रमोद पालने की मिसाल कायम की है उन्होंने अपना चुनाव प्रचार छोड़कर 3 दिन तक पिंटू के साथ हॉस्पिटल में बिताए, पिंटू त्यागी के परिजनों ने प्रमोद पाल का आभार व्यक्त किया वही प्रमोद पाल की इंसानियत की चर्चा पूरे गांव में हो रही है ग्रामीण उनकी इंसानियत को शाबाशी दे रहे हैं एक ऐसे समय पर जब चुनाव प्रचार चल रहा है और प्रमोद चुनाव प्रचार छोड़कर एक बीमार व्यक्ति के साथ 3 दिन तक हॉस्पिटल में रहे।।