नई दिल्ली। मशहूर हास्य कलाकार एवं नेता राजू श्रीवास्तव का दिल्ली के एम्स में बुधवार को निधन हो गया। राजू श्रीवास्तव के निधन से आज सारा देश गमगीन है। श्रीवास्तव के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी समेत कई शीर्ष नेताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया है। राजू श्रीवास्तव के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘राजू श्रीवास्तव ने हंसी, हास्य और सकारात्मकता के साथ हमारे जीवन को रोशन किया। वह हमें बहुत जल्द छोड़कर चले गए, लेकिन वह सालों तक अपने समृद्ध काम की बदौलत अनगिनत लोगों के दिलों में जीवित रहेंगे। उनका निधन बेहद दुखद है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना हैं।’

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वे एक मंझे हुए कलाकार होने के साथ-साथ एक बेहद जिंदादिल इंसान भी थे। सामाजिक क्षेत्र में भी वे काफी सक्रिय रहते थे। उनके शोकाकुल परिवार एवं प्रशंसकों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक व्यक्त किया है। इस दुख की घड़ी पर अखिलेश यादव ने राजू श्रीवास्तव के परिवार वालों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

कला जगत के लिए है बड़ी क्षति: अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का एक विशिष्ट अंदाज था, उन्होंने अपनी अद्भुत प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया। उनका निधन कला जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। मैं उनके परिजनों व प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें।’

सीएम केजरीवाल ने कहा, उनके परिजनों एवं सभी प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी राजू श्रीवास्तव के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए ट्विटर पर लिखा कि मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का निधन बेहद दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों एवं सभी प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।

कुमार विश्वास ने राजू श्रीवास्तव को कुछ इस तरह किया याद

कवि कुमार विश्वास ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया, ‘राजू भाई ने आखिर ईश्वर के लोक की उदासी से लड़ने के लिए सांसारिक यात्रा से विराम ले ही लिया। उनके संघर्ष के दिनों से लेकर यश के शिखर तक की यात्रा के सैकड़ों संस्मरण आंखों के आगे तैर रहे हैं। उदास लोगों को मुस्कुराहट की ईश्वरीय सौगात देने वाले सिकंदर को अंतिम प्रणाम भाई।’

एम्स से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर राजू श्रीवास्तव ने आखिरी सांस ली। राजू श्रीवास्तव के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सांसद रवि किशन, समेत तमाम नेताओं और फिल्मी हस्तियों ने गहरा शोक जताया है।

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *