भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की रामपुर तिराहे पर एनएचएआई के विरोध में पंचायत

मुज़फ्फरनगर।मंगलवार आज दिनांक 27 जून को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने राष्ट्रीय राजमार्ग 709 के निर्माण में किसानो की नाली,कुलाबे, कट,किसानो के मुवावजे को लेकर चार दिन से चल रहे रामपुर तिराहे पर धरना स्थल पर पंचायत का आयोजन जिलाध्यक्ष अंकित चौधरी के नेतृत्व में किया गया।किसानो ने निर्माता कंपनी पर किसानो की समस्याओं का निस्तारण न करने का आरोप लगाया। किसानो की जमीन पर सड़क निर्माण कर दिया गया,लेकिन किसानो को मुववजा नही दिया गया। किसानो की सिंचाई की नाली भी बंद कर दी गई है।

किसानो के बीच अपर जिलाधिकारी वित्त ने पहुंचकर समस्या के।समाधान का।आश्वासन दिया। जिस पर किसानो ने समाधान की बात कहते हुए 3 घंटे का।समय।दिया। इसके बाद उपजिलाधिकारी सदर ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को लिखे पत्र की प्रति देते हुए कल जिलाधिकारी के साथ वार्ता के लिए आमंत्रित किया। किसानो ने धरने जारी रखने का निर्णय लिया!!

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *