खेल दुनिया

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने धमाकेदार अंदाज में अफगानिस्तान को 142 रनों से पटखनी दी है। इस मैच में हार के साथ ही अफगानिस्तान के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। अफगानिस्तान के बल्लेबाज मैच में बुरी तरह से फ्लॉप हुए। इसी वजह से अफगानिस्तानी टीम को हार झेलनी पड़ी। मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन ओपनर इमाम उल हक ने जड़े। उन्होंने 61 रनों का योगदान दिया। बाबर आजम अपना खाता तक नहीं खोल पाए। वहीं, मोहम्मद रिजवान और फखर जमां भी बड़ी पारियां नहीं खेल पाए। शादाब खान ने अंत में जरूर 39 रन बनाए। इन बल्लेबाजों की मदद से पाकिस्तान ने 201 रन बनाए। अफगानिस्तान की टीम जब 202 रनों से टारगेट का पीछा करने उतरी, तो सभी ये मान कर चल रहे थे कि अफगानिस्तान आसानी से मैच जीत सकता है, लेकिन पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। अफगानिस्तान के लिए रहमानउल्लाह गुरबाज ने सबसे ज्यादा 18 रन बनाए। टीम के चार बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल पाए। अफगानिस्तान की पूरी टीम 59 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसी के साथ अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तान के खिलाफ ODI क्रिकेट में सबसे कम स्कोर पर आउट होने वाली टीम बन गई ▪️

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *