मुजफ्फरनगर।भारतीय किसान यूनियन के नगर महामंत्री राशिद कुरैशी द्वारा जानकारी देते हुए बताया की आज
भारतीय किसान यूनियन की 10 मार्च को मेरठ कमिश्नरी चौराहे पर किसान मजदूर महापंचायत की तैयारी को लेकर आज एक बैठक का आयोजन भारतीय किसान यूनियन के नगर अध्यक्ष गुलबहार राव के रुड़की रोड स्थित ऑफिस पर किया गया, बैठक में महापंचायत तैयारियों को लेकर चर्चा की गई, बैठक की अध्यक्षता मोहम्मद इशाक ने की और संचालन मोहब्बत अली ने किया, बैठक में नगर महामंत्री राशिद मंत्री, अमित त्यागी पावटी, पप्पू मलिक मलहुपुरा, शेंकी मीनाक्षी चौक , समनदीप गांधी कॉलोनी, बलविंदर सिंह गांधी कॉलोनी, लवि वर्मा, गुलजार खालापार, शहजाद गौर बझेडी, फिरोज खान मल्लूपुरा , मोहम्मद मियां मीनाक्षी चौक, समीर मिमलाना रोड ,अरशद राणा, साजिद कुरेशी, साजिद मलिक मुख्य रूप से शामिल रहे।।
" "" "" "" "" "