यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री और किसान नेता की सैनी समाज पर बयानबाजी को लेकर सैनी समाज में आयोजित की एक विशाल जनसभा

अनुज त्यागी

मुजफ्फरनगर युवा सैनी संगठन के बैनर तले आज शाहपुर मैं विशाल सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया इसमें समाज के प्रति हो रही अभद्र टिप्पणियों के प्रति रोष जाहिर करते हुए इसका जवाब वोट से देने का ऐलान हुआ।
युवा सैनी संगठन के आह्वान पर शाहपुर के वृंदावन गार्डन विशाल सैनी सभा का आयोजन हुआ इसमें मुजफ्फरनगर ही नहीं आसपास के जनपदों बिजनौर ,सहारनपुर ,मेरठ, उत्तराखंड के सैनी संगठनों के नेताओं ने से लिया भाग लिया ।
सम्मेलन में अनिल लुहारी,जतिन सैनी बॉक्सर सोनू सैनी ,अंकुर सैनी सहारनपुर ,अंकुर बुढाना ,अनिल सैनी अनुज सैनी ,प्रिंस ,संजय सैनी ,भारत सैनी सहित हजारों की संख्या में युवाओं ने भाग लिया।

बुढाना तहसील के सराय,लुहसाना,निमखेड़ी,परासौली,अटेरना,कपूरगढ़,शिकारपुर,पलड़ी,ढिंढ़ावली,काकड़ा ,पलड़ी ,पलड़ा ,कमालपुर ,लुहारी खुर्द ,जलालाबाद से बड़ी संख्या में समाज के युवाओं ने हिस्सा लिया ।

समाज मे पिछले दिनों भाजपा के एक मंत्री और लूहसाना गांव में किसान नेता की टिप्पणी के प्रति समाज में भारी रोष देखा गया ।
सम्मेलन में लोगों ने इन टिप्पणियों पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि समाज को कमजोर समझने वाले ये लोग भरम नही पाले , हम लोग शांतिप्रिय हैं इसका मतलब नहीं कि हम जवाब देना नहीं जानते ।सम्मेलनमे लोगों ने कहा कि यदि टिप्पणियां जारी रही तो आगामी चुनाव में इसका जवाब सैनी समाज वोट की चोट के रूप में देगा ।
सम्मेलन में युवाओं से नशा मुक्ति शिक्षा, सामाजिक एकता, पर बल दिया गया। सम्मेलन में एक निंदा प्रस्ताव भी पास किया गया जो मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया जिसमें इस तरह की टिप्पणियों पर प्रस्ताव पास कर निंदा की गई और कहा कि अगर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए नही तो इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा। ज्ञापन में सैनी समाज को उसकी संख्या बल के हिसाब से राजनीतिक और नौकरियों में हिस्सेदारी की भी मांग की गई ।सम्मेलन का सफलता पूर्ण संचालन पूर्व पत्रकार एवं पूर्व जिलापंचायत सदस्य राजीव प्रताप सैनी ने किया।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *